मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किसान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फरीदनगर गांव की है। मरने वाले किसान का नाम बताया जा रहा है रामौतार (उम्र करीब 50 साल)। परिजनों ने साफ-साफ हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।
खेत में सिंचाई कर रहा था किसान, तभी आ गई मौत
परिजनों ने जो बताया, उसके मुताबिक रामौतार उस दिन अपने खेत में फसल को पानी लगा रहा था। दोपहर का वक्त था। उसी समय गांव के ही कुछ लोग बाइक और कार से वहां पहुंचे। इन लोगों और कुछ अन्य ग्रामीणों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव कराने रामौतार भी मौके पर पहुंच गए थे।
पहले बाइक वालों से झगड़ा, फिर कार ने कुचला
गवाहों ने पुलिस को बताया कि पहले बाइक सवार युवकों और कुछ लोगों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज हुआ। इसी दौरान एक लग्जरी कार (जिसका नंबर भी लोगों ने नोट कर लिया है) तेजी से आई और सीधे रामौतार पर चढ़ा दी। कार ने उन्हें कई मीटर तक घसीटा और फिर भाग निकली। मौके पर ही किसान ने दम-नम करते हुए दम तोड़ दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सीधा हत्या का केस दर्ज करने की मांग
घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजन और पूरा गांव सड़क पर उतर आए। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी कार मालिक के खिलाफ सीधे हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गुस्साए लोगों ने कहा, “यह हादसा नहीं है। पहले से रंजिश थी, इसलिए जानबूझकर कुचला गया।” परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कार सवार ने पहले धमकी दी थी कि “देख लेंगे”।
पुलिस ने क्या कहा?
ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि परिजनों के दबाव में हत्या की धारा 302 भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं।
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि