मासूम को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद। एक दिल दहला देने वाला हादसा। सिर्फ 4 साल का मासूम अरहान घर लौटते वक्त सड़क पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे बिसलेरी पानी से लदे आईसर कैंटर ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मासूम बच्चे की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल तोड़ने वाली घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फरीदनगर के पास दलपतपुर-काशीपुर-अलीगंज मार्ग पर हुई है।

घर लौट रहा था मासूम, अचानक आया मौत का ट्रक

परिजनों ने बताया कि छोटा सा अरहान अपने घर की तरफ जा रहा था। वह सड़क पार कर ही रहा था कि सामने से तेज गति से आ रहे बिसलेरी बोतलों से भरे आईसर कैंटर पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चा ट्रक के नीचे कुचल गया। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार मचाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही अरहान की सांसें थम गईं।

गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम, पुलिस को करना पड़ा समझाने में घंटों मशक्कत

मासूम की मौत की खबर जैसे ही परिजनों और गांव वालों को लगी, पूरा इलाका गुस्से से भर उठा। गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और दलपतपुर-काशीपुर-अलीगंज मार्ग को दोनों तरफ से जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई घंटों तक हाईवे पर यातायात ठप रहा।

सूचना मिलते ही मुंढापांडे थाना पुलिस और ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिसलेरी से लदा आईसर कैंटर पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया। काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत किया और जाम खुलवाया।

मृतक परिवार में छाया मातम, रो-रोकर बुरा हाल

अरहान की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। मां-बाप, दादा-दादी, चाचा-ताऊ सबका रो-रोकर बुरा हाल है। चार साल का मासूम जिसकी अभी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी, वह एक पल में सबके सामने से चला गया। पूरे फरीदनगर और मिल्क बुजपुर आशा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और रिश्तेदार ताबड़तोड़ घर पहुंच रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, चालक हिरासत में

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फरीदनगर का है जो मुंढापांडे थाना क्षेत्र में आता है।