मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। एक दिल दहला देने वाला हादसा। सिर्फ 4 साल का मासूम अरहान घर लौटते वक्त सड़क पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे बिसलेरी पानी से लदे आईसर कैंटर ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मासूम बच्चे की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल तोड़ने वाली घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फरीदनगर के पास दलपतपुर-काशीपुर-अलीगंज मार्ग पर हुई है।
घर लौट रहा था मासूम, अचानक आया मौत का ट्रक
परिजनों ने बताया कि छोटा सा अरहान अपने घर की तरफ जा रहा था। वह सड़क पार कर ही रहा था कि सामने से तेज गति से आ रहे बिसलेरी बोतलों से भरे आईसर कैंटर पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चा ट्रक के नीचे कुचल गया। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार मचाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही अरहान की सांसें थम गईं।
गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम, पुलिस को करना पड़ा समझाने में घंटों मशक्कत
मासूम की मौत की खबर जैसे ही परिजनों और गांव वालों को लगी, पूरा इलाका गुस्से से भर उठा। गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और दलपतपुर-काशीपुर-अलीगंज मार्ग को दोनों तरफ से जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई घंटों तक हाईवे पर यातायात ठप रहा।
सूचना मिलते ही मुंढापांडे थाना पुलिस और ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिसलेरी से लदा आईसर कैंटर पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया। काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत किया और जाम खुलवाया।
मृतक परिवार में छाया मातम, रो-रोकर बुरा हाल
अरहान की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। मां-बाप, दादा-दादी, चाचा-ताऊ सबका रो-रोकर बुरा हाल है। चार साल का मासूम जिसकी अभी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी, वह एक पल में सबके सामने से चला गया। पूरे फरीदनगर और मिल्क बुजपुर आशा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और रिश्तेदार ताबड़तोड़ घर पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, चालक हिरासत में
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फरीदनगर का है जो मुंढापांडे थाना क्षेत्र में आता है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल