मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moradabad News-मुरादाबाद। देर रात उस वक्त पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जब अगवानपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने खड़ी तीन गाड़ियां एक साथ आग के शिकार हो गईं। देखते ही देखते तीनों लग्जरी कारें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये वही गाड़ियां थीं जिन्हें पुलिस ने कुछ दिन पहले अलग-अलग मामलों में जब्त किया था।
आग लगते ही मचा कोहराम, लोग भागे दूर
रात करीब 1:30 बजे का वक्त था। चौकी के सामने वाली सड़क पर तीन गाड़ियां – एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर और एक इनोवा क्रिस्टा – शांति से खड़ी थीं। अचानक एक कार से धुआं निकलना शुरू हुआ और पलभर में तीनों गाड़ियों में तेज़ आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास की दुकानों और मकानों में सो रहे लोग डर के मारे बाहर निकल आए।
“हम सो रहे थे, अचानक तेज़ धमाके की आवाज़ आई और बाहर देखा तो तीनों गाड़ियां जल रही थीं। लगा जैसे कोई बड़ा हादसा हो गया,” एक स्थानीय निवासी ने बताया।
पुलिस की जब्त गाड़ियां थीं जलकर राख
सबसे बड़ा सवाल यही है कि जलने वाली तीनों गाड़ियां पुलिस की हिरासत में थीं। ये गाड़ियां अलग-अलग शराब तस्करी और अवैध हथियार के मामलों में पकड़ी गई थीं। चौकी के अंदर जगह कम होने की वजह से इन्हें बाहर सड़क किनारे खड़ा किया गया था। अब ये तीनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी हैं, जिनकी कीमत करीब 70-80 लाख रुपये बताई जा रही है।
दमकल ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस और दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पहले काफी देर तक उसे काबू में लाने की कोशिश करती रहीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। तब तक तीनों गाड़ियां सिर्फ लोहे का कंकाल बनकर रह गई थीं।
साजरा क्या? शॉर्ट सर्किट या कोई साजिश?
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, लेकिन इलाके में तरह-तरहाथ की अफवाहें चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सबूत मिटाने की नीयत से किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी। पुलिस ने मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
सीओ सिविल लाइन ने बताया, “जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।”
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे अगवानपुर और आसपास के इलाके में दहशत है। लोग रात में घर से निकलने से भी डर रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि चौकी के सामने ज्यादा सुरक्षा और रौशनी और गश्त बढ़ाई जाए।
फिलहाल पुलिस ने तीनों गाड़ियों के कंकाल को क्रेन से हटवाकर चौकी के अंदर रखवा दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि ये महज हादसा था या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि