मुरादाबाद में वोटर लिस्ट का फॉर्म भरते-भरते महिला टीचर हुआ ब्रेन हेमरेज

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता  

मुरादाबाद। एक तरफ़ चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं, दूसरी तरफ़ ड्यूटी पर तैनात एक महिला BLO की जान पर बन आई। मोबाइल पर वोटर लिस्ट का फॉर्म अपलोड करते वक्त अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया और वो ज़मीन पर गिर पड़ीं। जब घरवाले और पड़ोसी पहुंचे तो शिक्षिका बेसुध हालत में मिलीं। यह दिल दहला देने वाली घटना मुरादाबाद शहर की है।

कौन हैं वो महिला शिक्षिका?

पीड़ित महिला का नाम आभा सोलोमन है। वो मूल रूप से सिविल लाइंस इलाके में पाकर इंटर कॉलेज के पास रहती हैं। आभा सोलोमन पाकबड़ा क्षेत्र के ईदगाह स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) की ज़िम्मेदारी दी गई थी।

क्या हुआ था उस रात?

रात करीब 9:30 बजे का वक्त था। आभा अपने घर पर ही बैठकर मोबाइल फोन पर वोटर लिस्ट से जुड़े फॉर्म अपलोड कर रही थीं। अचानक उन्हें तेज़ सिरदर्द हुआ, चक्कर आए और वो कुर्सी से फिसलकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। घर में मौजूद परिजनों को पहले तो लगा कि थकान की वजह से बेहोश हो गईं, लेकिन जब काफी देर तक होश नहीं आया तो हड़कंप मच गया।

कब और कहां हुई घटना?

यह हादसा रविवार देर रात मुरादाबाद शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुआ। आभा सोलोमन का घर पाकर इंटर कॉलेज के ठीक बगल में है। BLO ड्यूटी के चलते वो घर से ही ऑनलाइन काम निपटा रही थीं।

कैसे हुआ ब्रेन हेमरेज? डॉक्टर ने क्या बताया?

परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां CT स्कैन में पता चला कि ब्रेन हेमरेज हो गया है और खून का बड़ा थक्का जम गया है। डॉक्टरों के मुताबिक लगातार कई घंटों से मोबाइल स्क्रीन देखने और तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर अचानक बहुत बढ़ गया, जिससे दिमाग की नस फट गई।

डॉक्टर ने बताया, “मरीज़ की हालत गंभीर है। हमने तुरंत दवा शुरू कर दी है, लेकिन अगले 48 घंटे बहुत नाजुक हैं। अगर थक्का नहीं घुला तो सर्जरी करनी पड़ सकती है।”

क्यों बढ़ रहा है ऐसा खतरा?

चुनाव ड्यूटी का दबाव) चुनाव आयोग ने इस बार सभी BLO को रात-दिन वोटर लिस्ट अपडेट करने के सख्त निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को दिन में स्कूल और शाम-रात में BLO का काम करना पड़ रहा है। लगातार मोबाइल पर घंटों काम करने, नींद पूरी न होने और मानसिक तनाव की वजह से कई शिक्षक बीमार पड़ रहे हैं। आभा सोलोमन तो सिर्फ एक उदाहरण हैं, कई और BLO हाई BP और चक्कर की शिकायत कर रहे हैं।

अब क्या है हालत?

सोमवार दोपहर तक आभा सोलोमन अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर पर हैं। परिजन दुआएं मांग रहे हैं। स्कूल के दूसरे शिक्षक और स्थानीय विधायक और DM से गुहार लगा रहे हैं कि BLO ड्यूटी का इतना दबाव न डाला जाए वरना और भी शिक्षक बीमार पड़ जाएंगे।

शिक्षक संघ ने मांग की है कि BLO को कम से कम 8 घंटे की नींद और मोबाइल से दूर रहने का समय दिया जाए। फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।