लखनऊ। दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों में ही पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड जोर पकड़ लेगी और तापमान में 4 डिग्री तक की भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। सुबह-शाम तो अभी से ही रजाई निकल आई है, लेकिन अब दिन में भी कंपकंपी छूटने वाली है!
क्या हो रहा है?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है और उसकी ठंडी-ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ रही हैं। दिन का तापमान तेजी से गिरेगा और रात का पारा तो और भी नीचे जाएगा। कुछ इलाकों में कोहरा भी छाने लगेगा, जिससे सुबह देर तक धूप नहीं निकलेगी।
कब से शुरू होगी असली ठिठुरन?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 2 से 4 दिसंबर से ही सर्दी अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर देगी। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ समेत पूरे यूपी में 48-72 घंटों के अंदर तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी यूपी में तो और जल्दी ठंड पकड़ लेगी।
कहां-कहां सबसे ज्यादा असर पड़ेगा?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बरेली) में सबसे पहले और सबसे तेज ठंड पड़ेगी। तराई के इलाके जैसे पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच में कोहरा भी घना होगा। पूर्वी यूपी में वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ में भी 4-5 दिसंबर से ठंड जोर पकड़ेगी। लखनऊ-कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी दिन में ठिठुरन शुरू हो जाएगी।
क्यों इतनी जल्दी और तेज सर्दी पड़ रही है?
इसकी सबसे बड़ी वजह पहाड़ी इलाकों से आ रही तेज पछुआ हवाएं हैं। हिमालय पर भारी बर्फबारी हो रही है और उसकी ठंडी हवाएं सीधे यूपी की तरफ बह रही हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. गुप्ता कहते हैं, “इस बार पछुआ हवाएं बहुत तेज और लगातार चल रही हैं। ला नीना का असर भी है, जिसकी वजह से इस साल सर्दी सामान्य से ज्यादा कड़ाके की होगी।”
कैसे तैयार रहें? ठंड से बचने के आसान उपाय
- सुबह-शाम तो अभी से ही गर्म कपड़े पहनकर निकलें
- बच्चों और बुजुर्गों को खास ख्याल रखें
- रात में सोते वक्त कमरे के दरवाजे-खिड़कियां अच्छे से बंद करें
- गर्म पेय पदार्थ ज्यादा पिएं – चाय, कॉफी, सूप, दूध
- हीटर या अलाव का इस्तेमाल करें तो सावधानी बरतें, आग से हादसा न हो
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 8-10 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ जाएगी।
लोगों का रिएक्शन – रजाई में घुसने की तैयारी शुरू!
लखनऊ की रहने वाली शालिनी कहती हैं, “अभी कल तक तो हल्की गर्मी लग रही थी, आज सुबह तो हाथ-पैर सुन्न हो गए। अलमारी से सारे स्वेटर निकाल लिए हैं।” कानपुर के एक ऑटो ड्राइवर भैया बोले, “साहब, अब तो रजाई में ही सोना पड़ेगा। सुबह 5 बजे निकलना मुश्किल हो जाएगा।”
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल