मुरादाबाद में कॉलेज गेट पर टीचर को चाकू घोंपकर भागा हमलावर

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद। सुबह-सुबह स्कूल जाने का वक्त था, लेकिन जीआईसी हिंदू इंटर कॉलेज के मुख्य गेट पर उस वक्त खून की धारा बह निकली जब एक अज्ञात हमलावर ने लेक्चरर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल शिक्षक की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुका था। पूरी घटना कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

कौन है घायल शिक्षक?

घायल शिक्षक का नाम अरुण कुमार त्यागी है। वो जीआईसी हिंदू इंटर कॉलेज में इतिहास और सिविक्स के सीनियर लेक्चरर हैं। कॉलेज में उनकी अच्छी पहचान है और स्टूडेंट्स भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। आज सुबह करीब 8:15 बजे वो हमेशा की तरह स्कूटी से कॉलेज पहुंचे थे।

क्या हुआ?

जैसे ही अरुण सर कॉलेज के मुख्य गेट पर पहुंचे और स्कूटी खड़ी करने लगे, तभी पहले से घात लगाए बैठा एक नकाबपोश युवक उनके पास आया और बिना कुछ बोले पीठ पर चाकू से जोरदार वार कर दिया। अरुण सर गिर पड़े तो हमलावर ने 4-5 और वार किए। खून देखकर आसपास के चाय वाले, रिक्शा वाले और कुछ स्टूडेंट्स चीखने लगे। हमलावर ने चाकू लहराते हुए सबको धमकाया और भाग निकला।

कब हुआ?

घटना आज सुबह करीब 8:15 से 8:20 बजे के बीच की है। यानी उस वक्त जब स्टूडेंट्स और दूसरे टीचर भी कॉलेज आने शुरू हो रहे थे।

कहां हुई वारदात?

पूरा मामला मुरादाबाद शहर के प्रसिद्ध जीआईसी (जीजी हिंदू इंटर कॉलेज) के मुख्य गेट के ठीक सामने हुआ। ये इलाका दिन में बहुत व्यस्त रहता है, लेकिन हमलावर ने इतनी भीड़ में भी हिम्मत दिखाई।

क्यों किया हमला?

पुलिस के मुताबिक अभी हमले की वजह साफ नहीं हुई है। अरुण सर ने किसी से कोई दुश्मनी की बात नहीं बताई। कुछ साथी शिक्षकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वो परेशान लग रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। पुरानी रंजिश, लेन-देन या फिर कोई और वजह – पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

कैसे हुआ हमला और अब क्या?

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर काले रंग की जैकेट और मास्क पहने था। वो गेट के पास ही पान की दुकान के पीछे छिपा बैठा था। जैसे ही अरुण सर आए, उसने पीछे से हमला किया। वार इतने तेज थे कि चाकू पीठ को चीरता हुआ आगे तक निकल गया। घायल हालत में अरुण सर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाए गए। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है, पीठ और फेफड़ों में गहरी चोटें आई हैं। अभी आईसीयू में रखा गया है।

शिक्षकों में गुस्सा, थाने पर किया प्रदर्शन

घटना की खबर फैलते ही कॉलेज के सारे शिक्षक और प्रिंसिपल थाना कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने अज्ञात हमलावर के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कराई और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। शिक्षकों ने कहा, “अगर दिनदहाड़े स्कूल गेट पर टीचर सुरक्षित नहीं, तो स्टूडेंट्स कैसे रहेंगे?”

पुलिस ने क्या कहा?

कोतवाली प्रभारी ने बताया, “हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त का काम चल रहा है। 3 टीमें बनाई गई हैं। 24 घंटे के अंदर कोई बड़ी कामयाबी मिल सकती है।” फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से निशान जुटाए हैं।

इलाके में दहशत का माहौल

अब जीआईसी के आसपास के लोग डरे हुए हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ने खुद आने लगे हैं। पान वाला और रिक्शा चालक जो गवाह बने, वो भी पुलिस के डर से कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।