मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। शहर के जेल रोड स्थित विजय विला कॉम्प्लेक्स में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस वर्दी बनाने वाली मशहूर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते-ही-देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई और लाखों रुपये का तैयार कपड़ा, मशीनें और कच्चा माल सब जलकर खाक हो गया।
क्या हुआ?
शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में पुलिस, पीएसी, फॉरेस्ट गार्ड और दूसरी सरकारी विभागों की सैकड़ों यूनिफॉर्म तैयार पड़ी थीं। इसके अलावा सिलाई मशीनें, ओवरलॉक मशीनें, दर्जनों रोल कपड़ा और दूसरा सामान भी रखा था। सब कुछ जलकर राख बन गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक नुकसान 15-20 लाख रुपये से ज्यादा का हो सकता है।
कब हुआ?
घटना मंगलवार देर रात करीब 2:15 बजे की है। उस वक्त कॉम्प्लेक्स में ज्यादातर दुकानें बंद थीं और ऊपर के फ्लैटों में लोग सो रहे थे। अचानक तेज धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।
कहाँ हुआ?
जेल रोड पर स्थित विजय विला कॉम्प्लेक्स की ग्राउंड फ्लोर पर ये दुकान थी। ये इलाका सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आता है और काफी व्यस्त मार्केट माना जाता है। दुकान के ठीक ऊपर रिहायशी फ्लैट हैं, इसलिए आग ऊपर न फैले इसके लिए फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
किसकी दुकान थी?
दुकान बारादरी मोहल्ले के रहने वाले मशहूर टेलर मुबारक अली की थी। मुबारक अली पिछले 25-30 साल से पुलिस और दूसरे सरकारी विभागों की वर्दियाँ सिलते आ रहे हैं। इलाके के ज्यादातर थानों और चौकियों की यूनिफॉर्म यहीं से बनती थीं। आग की खबर लगते ही मुबारक मौके पर पहुंचे और अपना सब कुछ जलता देख उनके होश उड़ गए।
“सारी जिंदगी की कमाई एक झटके में स्वाह हो गई,” रोते हुए उन्होंने बताया।
कैसे लगी आग?
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग का कारण माना जा रहा है। दुकान में रात को लाइट और पंखे चलते रहते थे। रात में किसी तार में स्पार्किंग हुई और फिर देखते ही देखते आग भड़क गई। चूंकि दुकान में कपड़ा ही कपड़ा भरा था, इसलिए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग बुझाने में लगीं दो फायर ब्रिगेड, कड़ी मशक्कत के बाद काबू
सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग इतनी तेज थी कि पहले काफी देर तक उसे कंट्रोल नहीं किया जा सका। करीब डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अच्छी बात ये रही कि ऊपर के फ्लैटों तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
अब क्या होगा?
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने मौका-मुआयना कर लिया है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है जो शॉर्ट सर्किट की असल वजह पता करेगी। दुकान मालिक मुबारक अली ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आसपास के दूसरे दुकानदार भी डरे हुए हैं कि कहीं उनकी दुकानों में भी ऐसा न हो जाए।
इस घटना के बाद पूरे जेल रोड मार्केट में बिजली के तार और पुरानी वायरिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे कॉम्प्लेक्स की बिजली व्यवस्था की जल्द से जल्द जांच हो।