Amroha Samuhik Vivah 2025-अमरोहा में होगा 6 दिसंबर को सामूहिक विवाह, आवेदन शुरू

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha Samuhik Vivah 2025-अमरोहा। उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे पसंदीदा योजना ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ इस बार अमरोहा में धूमधाम से मनाई जा रही है। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि शासन के निर्देश पर 6 दिसम्बर 2025, शनिवार को जिले में एक साथ सैकड़ों गरीब परिवार की बेटियों की शादी एक मेगा इवेंट के रूप में होगी। सबसे खास बात ये है कि पूरा आयोजन एक ही जगह होगा ताकि भव्यता भी दिखे और व्यवस्था भी दुरुस्त रहे।

कब, कहाँ, कैसे होगा सब कुछ – हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।

कब और कहाँ हो रहा है ये भव्य आयोजन?

दिनांक: 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) स्थान: महाराजा अग्रसैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गजरौला बागरपुर माफी (श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के बिल्कुल पास) समय: पूरा दिन (सुबह से शाम तक कार्यक्रम चलेगा)

यानी पूरे जनपद अमरोहा के सभी विकास खंड और नगर निकायों के जोड़े इसी एक जगह आएंगे और एक साथ फेरे लेंगे।

कौन-कौन से अधिकारी संभाल रहे हैं पूरी जिम्मेदारी?

DM निधि गुप्ता वत्स ने तीन अलग-अलग टीमों में अधिकारियों को नोडल और सहायक नोडल अधिकारी बनाया है ताकि कोई कमी न रहे।

टीम-1 (अमरोहा, जोया, नौगावां सादात क्षेत्र) नोडल अधिकारी: SDM अमरोहा + मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहायक नोडल: जिला पंचायत राज अधिकारी, BDO अमरोहा, BDO जोया, EO नगर पालिका अमरोहा, EO जोया, EO नौगावां सादात, जिला कृषि अधिकारी

टीम-2 (धनौरा, बछरायूँ, गजरौला क्षेत्र) नोडल अधिकारी: SDM धनौरा + परियोजना निदेशक DRDA सहायक नोडल: जिला कार्यक्रम अधिकारी, BDO धनौरा, BDO गजरौला, EO धनौरा, EO बछरायूँ, EO गजरौला, जिला प्रोबेशन अधिकारी

टीम-3 (हसनपुर, सैदनगली, उझारी, गंगेश्वरी क्षेत्र) नोडल अधिकारी: SDM हसनपुर + जिला विकास अधिकारी (DDO) सहायक नोडल: उप निदेशक कृषि, BDO हसनपुर, BDO गंगेश्वरी, EO हसनपुर, EO सैदनगली, EO उझारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी

इन अधिकारियों का क्या काम है?

  • अपने-अपने क्षेत्र से आने वाले हर वर-वधु के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था करना
  • हर जोड़े को मिलने वाली उपहार सामग्री (बर्तन, कपड़े, गहने वगैरह) सही से बांटना
  • खाने-पीने का पूरा इंतजाम करना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना
  • कार्यक्रम खत्म होने तक खुद मौके पर रहकर निगरानी करना
  • शादी के बाद सब रजिस्ट्रार से विवाह पंजीकरण सर्टिफिकेट बनवाना

मेहमानों की लिस्ट भी जबरदस्त!

आयोजन में प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष – सभी को न्योता पा चुके हैं। यानी पूरा जिला एक साथ बेटियों की शादी में शरीक होगा।

गरीब परिवारों के लिए ये मौका क्यों है खास?

इस योजना में गरीब, निराश्रित, विधवा की बेटी हो या दिव्यांग – हर जोड़े को सरकार की तरफ से करीब 51,000 रुपये की सामग्री और नकद मदद मिलती है। इस बार सब एक साथ एक भव्य मंच पर शादी करेंगे, जिसकी यादें जिंदगी भर रहेंगी।

DM मैडम ने साफ कहा है कि सभी नोडल अधिकारी कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट उन्हें देंगे और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तो अगर आपके आसपास कोई ऐसा परिवार है जिसकी बेटी की शादी अभी बाकी है और आर्थिक तंगी की वजह से रुक रही है तो जल्दी से अपने ब्लॉक या नगर निकाय में संपर्क करें। 6 दिसंबर का दिन अमरोहा के सैकड़ों घरों में खुशियां लेकर आने वाला है!