मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। अगर कोई ठग आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर दे तो अब उसे पकड़ना और उसका पैसा वापस लाना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है। मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ कमर कस ली है और अब ठगी की शिकायत मिलते ही ठग का बैंक अकाउंट तुरंत फ्रीज कर दिया जाएगा। जी हां, बिल्कुल सही सुन रहे हैं – ठग का खेल खत्म होने से पहले ही उसका बैंक अकाउंट बंद!
कौन ले रहा है एक्शन?
मुगलपुरा थाना प्रभारी SSI विकेश राणा की अगुवाई में पूरी टीम सड़क पर उतर आई है। खुद इंस्पेक्टर साहब चौराहों-बाजारों में खड़े होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका साफ कहना है – “भाई, ठगी हो जाए तो बिल्कुल घबराना मत। जितनी जल्दी शिकायत करोगे, उतनी जल्दी ठग का अकाउंट सीज हो जाएगा और आपका पैसा बच जाएगा।”
क्या हुआ नया बदलाव?
पहले ठगी की FIR दर्ज होने में समय लगता था, बैंक अकाउंट फ्रीज करने में और देर। अब नया नियम लागू हो गया है – जैसे ही आपको पता चले कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है, आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर दें। 1930 पर कॉल करते ही ठग के बैंक अकाउंट को तुरंत होल्ड पर डाल दिया जाएगा। यानी ठग पैसा निकाल भी नहीं पाएगा और पुलिस को जांच के लिए पूरा समय मिल जाएगा।
कब और कहां शुरू हुई ये मुहिम?
ये पूरी मुहिम पिछले कुछ दिनों से मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही है। लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को देखते हुए पुलिस ने फैसला किया कि अब सिर्फ FIR दर्ज करके नहीं चलेगा, ठग को तुरंत आर्थिक नुकसान पहुंचाना होगा। इसलिए चौराहों पर माइक लेकर, पोस्टर लगाकर और लोगों से सीधे बात करके 1930 हेल्पलाइन का प्रचार किया जा रहा है।
कैसे करें शिकायत? बिल्कुल आसान तरीका
- ठगी होते ही सबसे पहले घबराएं नहीं।
- फोन उठाइए और सीधा 1930 डायल कीजिए (ये नंबर 24 घंटे काम करता है)।
- अपनी पूरी डिटेल बताइए – कब, कितने पैसे, किस नंबर या लिंक से ठगी हुई।
- बस हो गया! आपकी शिकायत रजिस्टर्ड हो जाएगी और ठग का अकाउंट कुछ ही मिनटों में फ्रीज।
- साथ ही आप cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
क्यों जरूरी थी ये सख्ती?
पिछले कुछ महीनों में मुरादाबाद में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। कोई OTP मांगकर, कोई फेक लिंक भेजकर, कोई खुद को बैंक मैनेजर बताकर लाखों रुपए ठग ले जा रहे थे। लोग शिकायत करते थे, लेकिन ठग पैसे निकालकर गायब हो जाता था। अब 1930 हेल्पलाइन के जरिए ठग के हाथ बांधे जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि नए सिस्टम से 70-80% मामलों में पैसा वापस दिलवाया जा सकेगा।
लोगों का रिएक्शन – अब डर कम हुआ
चौराहे पर खड़े एक दुकानदार ने बताया, “सर, पहले तो डर लगता था कि पैसा गया सो गया। अब पता चला कि 1930 पर कॉल करते ही ठग का अकाउंट बंद हो जाता है, तो बहुत राहत मिली।” एक महिला ने कहा, “मेरी सहेली के साथ 45 हजार की ठगी हुई थी, उसने 1930 पर कॉल किया और 10 दिन में पूरा पैसा वापस आ गया।”
आगे क्या प्लान है पुलिस का?
SSI विकेश राणा ने बताया कि जल्द ही हर थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार मैसेज चलाए जा रहे हैं कि “ठगी हो तो चुप मत बैठो, 1930 डायल करो!”
तो दोस्तों, अब अगर कोई आपको फोन पर धमकाए, फेक लिंक भेजे या OTP मांगे – सीधा 1930 डायल कीजिए। आपका पैसा बचाना अब मुरादाबाद पुलिस की जिम्मेदारी है!
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल