Free OBC computer training–अमरोहा। अगर आप या आपके घर का कोई युवा पिछड़े वर्ग (OBC) से है, बेरोजगार है और कंप्यूटर सीखना चाहता है तो ये खबर आपके लिए बैठ जाइए! उत्तर प्रदेश सरकार ने एकदम फ्री में O-Level (1 साल) और CCC (3 महीने) कंप्यूटर कोर्स कराने का शानदार मौका दिया है। और सबसे अच्छी बात – कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी पाने की संभावना भी बहुत बढ़ जाती है। लेकिन जल्दी कीजिए, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसम्बर 2025 है!
कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा? (Who is Eligible?)
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अलका चौधरी ने साफ-साफ बताया कि ये सुविधा सिर्फ पिछड़े वर्ग के उन शिक्षित बेरोजगार लड़के-लड़कियों के लिए है जिन्होंने कम से कम इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया हो।
- परिवार की सालाना आय (मम्मी-पापा दोनों की मिलाकर) ग्रामीण या शहरी किसी भी क्षेत्र में 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
- अभी कहीं नौकरी या बिजनेस नहीं कर रहे हों।
- किसी कॉलेज-यूनिवर्सिटी में रेगुलर स्टूडेंट न हों और कोई सरकारी छात्रवृत्ति न ले रहे हों।
क्या-क्या कोर्स मिल रहे हैं फ्री? (What is on Offer?)
दो शानदार कोर्स बिल्कुल मुफ्त कराए जा रहे हैं:
- O-Level कंप्यूटर कोर्स – पूरी 1 साल की ट्रेनिंग
- CCC कोर्स – सिर्फ 3 महीने में पूरा
दोनों ही कोर्स आज के जमाने में सरकारी-प्राइवेट नौकरी के लिए बहुत काम आते हैं।
कब तक करना है आवेदन? (When is the Last Date?)
आवेदन की आखिरी तारीख्त 4 दिसम्बर 2025 शाम 5 बजे तक है। इसके बाद एक भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए आज ही शुरू कर दीजिए!
कहाँ और कैसे करना है आवेदन? (Where & How to Apply?)
सबसे पहले ऑनलाइन जाएँ वेबसाइट: backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in यहाँ लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरें और प्रिंटआउट निकाल लें।
फिर ये कागजात तैयार करें (दो सेट फोटोकॉपी में):
- आय प्रमाण पत्र (Board of Revenue या e-District से बना हो)
- जाति प्रमाण पत्र (वही वाला जो ऊपर बताया)
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट
- आधार कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इन सबको लेकर सीधे पहुँच जाएँ: कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या-213, विकास भवन, जोया रोड, अमरोहा
4 दिसम्बर 2025 शाम 5 बजे से पहले जमा कर दें। डाक से या देर से आने वाले फॉर्म रिजेक्ट हो जाएँगे।
क्यों है ये मौका हाथ से जाने न देने वाला?
आज के समय में जिसके पास O-Level या CCC सर्टिफिकेट है, उसे बैंक, रेलवे, SSC, यूपी पुलिस, लेखपाल, क्लर्क – हर जगह प्राथमिकता मिलती है। कोर्स फ्री है, कोई फीस नहीं, कोई परीक्षा शुल्क नहीं। सिर्फ सीटें सीमित हैं। जो पहले आएगा, पहले पाएगा!
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अलका चौधरी ने अपील की है कि सभी पात्र युवा जरूर आवेदन करें। “हमारा मकसद है कि कोई भी पढ़ा-लिखा पिछड़े वर्ग का युवा बेरोजगार न रहे।”
तो देर किस बात की? आज ही घर में सभी भाई-बहनों, रिश्तेदारों को बता दीजिए और 4 दिसम्बर से पहले आवेदन पूरा कर लीजिए। ये मौका फिर शायद साल भर बाद आए!
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि