मुरादाबाद में बैंकों की सुरक्षा हेतु पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद/भोजपुर। पुलिस ने खुद आगे आकर शहर के सभी बड़े बैंकों और ATM की सुरक्षा को ऐसा मजबूत कर दिया है कि कोई मच्छर भी पर नहीं मार सके। बुधवार को भोजपुर पुलिस ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया और बैंकों के आस-पास घूम रहे हर संदिग्ध व्यक्ति-वाहन की तलाशी ली।

कौन चलाया इतना सख्त अभियान?

इस पूरे ऑपरेशन की कमान खुद थाना भोजपुर के दबंग उपनिरीक्षक जुगेन्द्र तेवतिया ने संभाली। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के मकसद से उन्होंने सुबह से ही अपनी टीम के साथ फील्ड में डेरा डाल दिया। SI तेवतिया पहले से ही इलाके में अपनी सख्ती के लिए मशहूर हैं।

क्या-क्या चेक किया गया?

पुलिस टीम ने भोजपुर बस स्टैंड के आस-पास मौजूद सभी बड़े बैंकों का दौरा किया। इनमें शामिल थे:

  • केनरा बैंक और उसका ATM
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाएँ और ATM

बैंक के बाहर खड़े हर बाइक, स्कूटी, कार और ऑटो की चेकिंग हुई। कोई भी व्यक्ति बिना पूछताछ के अंदर-बाहर नहीं जा सका। बैंक के अंदर लगे CCTV कैमरे, अलार्म सिस्टम, पैनिक बटन, गार्ड की बंदूकें – सब कुछ एक-एक करके चेक किया गया।

कब और कहाँ हुआ ये सब?

ये पूरा अभियान बुधवार (3 दिसंबर 2025) को दिन भर चला। सबसे ज्यादा फोकस भोजपुर बस स्टैंड इलाके पर रहा क्योंकि यहाँ सबसे ज्यादा भीड़ और सबसे ज्यादा बैंक एक साथ हैं। यही वजह है कि लुटेरे अक्सर इसी इलाके को निशाना बनाते हैं।

क्यों पड़ी इतनी सख्ती की जरूरत?

पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बैंकों और ATM लूट और कट्टा दिखाकर डकैती की कई वारदातें हुई हैं। मुरादाबाद जिले में भी कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ नजर आ रही थीं। ऐसे में SSP मुरादाबाद के निर्देश पर पूरे जिले में बैंकों की सुरक्षा चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भोजपुर पुलिस ने सबसे पहले अपने इलाके को पूरी तरह सुरक्षित बनाने का फैसला किया।

कैसे किया गया चेकिंग और क्या मिले निर्देश?

SI जुगेन्द्र तेवतिया खुद हर बैंक में घुसे और शाखा प्रबंधकों से बात की। बैंक गार्ड्स को खड़ा करके पूछा – “अगर कोई हथियारबंद लुटेरा आ जाए तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?” ज्यादातर गार्ड हकलाने लगे। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्रेनिंग स्टाइल में समझाया:

  • पैनिक बटन दबाना है या नहीं?
  • अलार्म बज रहा है या खराब पड़ा है?
  • रात में गश्त होती है या नहीं?

सभी बैंक मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड्स को सख्त हिदायत दी गई कि अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। रात में बैंक के बाहर लाइट जलनी चाहिए, CCTV 24 घंटे चलना चाहिए और संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करना है।

लोगों ने कहा – अब डर कम लगा

बस स्टैंड पर मौजूद लोगों और दुकानदारों ने पुलिस की इस मुहिम की तारीफ की। एक दुकानदार बोले, “पहले तो रात में ATM के पास कोई अकेला खड़ा दिखता था तो डर लगता था। आज पुलिस खुद चेक करके गई है, अब थोड़ा सुकून है।”

फिलहाल ये अभियान जारी है। अगले कुछ दिनों में भोजपुर के अलावा शहर के दूसरे इलाकों के बैंक और ATM भी चेक किए जाएंगे। पुलिस का साफ कहना है – “लुटेरों की हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि मुरादाबाद में बैंक की तरफ आँख उठाकर देख सके।”