मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
मुरादाबाद अब सांस्कृतिक धमाल के लिए तैयार हो चुका है! शहर के गाँधी मैदान (बुद्धि विहार) में हुई एक बड़ी प्रेस वार्ता के दौरान मंडलायुक्त मुरादाबाद ने मंडल के पहले सुपरहिट सांस्कृतिक महोत्सव ‘उदीषा: चौपाला साहित्योत्सव-2026’ का ऑफिशियल लोगो और पूरा कार्यक्रम लॉन्च कर दिया। यह 5 दिन का भव्य महाकुंभ 22 से 26 जनवरी तक चलेगा, जिसमें साहित्य, संगीत, कविता और विचारों का जबरदस्त मेला लगेगा।
‘उदीषा’: संस्कृति का नया जागरण और बसंत जैसा उत्साह
मंडलायुक्त ने उत्साह से बताया कि ‘उदीषा’ का मतलब है अपनी संस्कृति को बसंत पंचमी की तरह फिर से जगा देना और नई चेतना भरना। आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया पर फैलने वाली फेक खबरें और गलत जानकारी न सिर्फ दिमाग को भटका रही हैं, बल्कि कई बार देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ी चुनौती बन जाती हैं। ऐसे में किताबें ही वो मजबूत आधार हैं जो हमें सच्चाई और देशभक्ति से जोड़े रखती हैं। उन्होंने हर किसी से अपील की कि किताबें पढ़ें, क्योंकि साहित्य ही समाज को सही रास्ता दिखाता है।
माहेश्वर तिवारी स्मृति पुरस्कार: 1 लाख रुपये का बड़ा ऐलान
मुरादाबाद के साहित्यिक सम्मान को नई ऊंचाई देने के लिए मंडलायुक्त ने मशहूर नवगीतकार स्वर्गीय माहेश्वर तिवारी की याद में 1 लाख रुपये का खास पुरस्कार घोषित किया। यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बनेगा और युवा लेखकों को नई उड़ान देगा।
22 से 26 जनवरी: मंच पर छाएंगे बड़े-बड़े नाम
इस पांच दिवसीय महोत्सव में मंच पर स्टार्स का तड़का लगेगा। संगीत के जादूगर सुखविंदर सिंह, मनोज तिवारी और पलक मुच्छल अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से पूरा मैदान झूमने पर मजबूर कर देंगे। विचार-विमर्श के सत्रों में चेतन भगत, आशुतोष राणा और सौरभ द्विवेदी जैसे नाम गहरी बातचीत और ज्ञान से दर्शकों को रिचार्ज करेंगे। कविता का आखिरी दिन सबसे धमाकेदार होगा, जहां वसीम बरेलवी की मखमली शायरी और डॉ. कुमार विश्वास का मशहूर ‘अपने-अपने राम’ सुनकर महोत्सव का शानदार समापन होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष की तारीफ:
मुरादाबाद की नई पहचान बनेगा ‘उदीषा’ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने मंडलायुक्त के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त हमेशा कुछ नया सोचकर लाते हैं। ‘उदीषा’ न सिर्फ मुरादाबाद की विश्व प्रसिद्ध पीतल कला को बल्कि यहां की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी दुनिया के सामने नई और मजबूत पहचान देगा।
मंडलायुक्त का जोशीला कॉल
मंडलायुक्त ने कहा, “मुरादाबाद ने दुनिया को पीतल की चमक दी है, अब ‘उदीषा’ के जरिए हम अपनी संस्कृति की चमक पूरी दुनिया को दिखाएंगे। किताबों की खुशबू और साहित्य का यह संगम हर नागरिक के अंदर गौरव की नई ज्योति जला देगा।”
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जिलाधिकारी, वीसी एमडीए, नगर निगम और ‘पूर्वांचल वासी संस्था’ का पूरा जोश और सहयोग मिल रहा है।
इस मौके पर एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’, सदर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला और जिला अध्यक्ष आकाश पाल समेत कई बड़े लोग मौजूद रहे।
मुरादाबाद के लिए यह महाकुंभ एक ऐतिहासिक पल साबित होगा, जहां संस्कृति, साहित्य और संगीत का अनोखा तड़का देखने को मिलेगा। तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘उदीषा’ आने वाला है!
- मुरादाबाद में शुरू होगा उदीषा सांस्कृतिक महाकुंभ, आएंगे सुखविंदर और कुमार विश्वास
- मुरादाबाद में 10 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी, पारा 4 डिग्री पर लुढ़का
- Moradabad Crime News : मुरादाबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, हाईवे पर मिली युवक की सिर कटी लाश
- Video-Amroha में महाराज ने इतनी ठंड में कांपते शरीर से की 108 कलशों के स्नान की तपस्या शुरू
- Weather-updates-ठंड की चपेट में उत्तर भारत, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम