मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
GJU News Moradabad: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) में 16 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है। कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाओं के दौरान मैनेजमेंट की किसी भी प्रकार की दखलंदाजी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा को पूरी तरह ‘चीटिंग प्रूफ’ बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
158 केंद्रों पर होगी परीक्षा, ‘कमांड सेंटर’ से होगी निगरानी
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कुल 158 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। प्रशासन ने इसके लिए फूल-प्रूफ तैयारी की है:
- सख्त कार्रवाई: यदि किसी भी महाविद्यालय में नकल की घटना सामने आती है, तो सेंटर इंचार्ज से लेकर प्राचार्य तक, सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- हेल्पलाइन और सुरक्षा: सभी कॉलेजों को नजदीकी थानों और चौकियों के नंबर दिए गए हैं।
- सीधा संपर्क: कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी और कुलसचिव गिरीश द्विवेदी के मोबाइल नंबर खुद ‘कमांड सेंटर’ की तरह काम करेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।
एडमिट कार्ड डाउनलोड को लेकर भ्रामक खबरों पर लगाम
प्रेस वार्ता के दौरान कुलपति ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया जा रहा था कि विश्वविद्यालय की साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहे हैं।
- असली वजह: कुलपति ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने की वजह साइबर कैफे की गलती है। फॉर्म भरते समय साइबर कैफे वालों ने अपना नंबर डाल दिया था, जिससे ओटीपी विद्यार्थियों के पास नहीं पहुँच रहा है।
- समाधान: विद्यार्थी उसी नंबर का ओटीपी लेकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जो फॉर्म में फीड किया गया है। विश्वविद्यालय की साइट पूरी तरह सही काम कर रही है।
स्वयं निरीक्षण करेंगे कुलपति
परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए कुलपति स्वयं किसी भी समय किसी भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षा में सहयोग कर रहे सभी महाविद्यालयों का धन्यवाद भी किया, लेकिन साथ ही अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत भी दी।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Quick Facts)
| विवरण | जानकारी |
| परीक्षा शुरू होने की तिथि | 16 जनवरी 2026 |
| कुल परीक्षा केंद्र | 158 केंद्र |
| कुलपति | प्रो. सचिन महेश्वरी |
| कुलसचिव | गिरीश द्विवेदी |
| मुख्य मुद्दा | नकल विहीन परीक्षा और एडमिट कार्ड ओटीपी समस्या |