भूदेव भगलिया, वरिष्ठ संवाददाता
बिजनौर। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा… के जयकारों से रामपुर वलदाना का आसमान गूंज उठा। मौका था रामपुर वल्दाना स्थित श्री खाटू धाम के दूसरे वार्षिक महोत्सव का, जहां आस्था और भक्ति का ऐसा संगम देखने को मिला कि हर कोई श्याम रंग में रंगा नजर आया। इस भव्य आयोजन में जहां हजारों भक्तों ने हाजिरी लगाई, वहीं सवा क्विंटल पेड़ों का महाभोग आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
गुरु जी के नेतृत्व में निकली विशाल झंडा यात्रा

महोत्सव की शुरुआत ऐतिहासिक रही। गुरु जी शेर सिंह के सानिध्य में एक विशाल निशान (झंडा) यात्रा निकाली गई। हाथों में श्याम बाबा का निशान लिए हजारों भक्त डीजे और ढोल की थाप पर नाचते-गाते चल रहे थे। यह यात्रा वल्दाना और रामपुर गांव की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया।
महाभोग- बाबा को सवा क्विंटल (125 किलो) पेड़ों का विशेष महाभोग लगाया गया, जिसे बाद में महाप्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

संतान प्राप्ति की अर्जीरू कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण वह था जब संतान प्राप्ति की कामना रखने वाली महिलाओं की विशेष रूप से श्गोद भराईश् की गई। मान्यता है कि बाबा के दरबार में लगाई गई यह अर्जी कभी खाली नहीं जाती।
दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

धार्मिक अनुष्ठानों के बाद सुंदर भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक दीपक शास्त्री ने जब ष्कीर्तन की है बाबा आजआनो है…ष् जैसे भजन गाए, तो भक्त अपनी सुध-बुध खो बैठे और झूमने पर मजबूर हो गए।
अटूट भंडारा और महाआरती
महोत्सव के दौरान अटूट भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती के साथ हुआ, जिसके बाद पेड़ों का महाप्रसाद सभी भक्तों में बांटा गया। इस सफल आयोजन में मंदिर कमेटी और सेवादारों ने दिन-रात एक कर व्यवस्था संभाली।
- श्री खाटू धाम महोत्सव 2026 : गुरु जी शेर सिंह की अगुवाई में निकली विशाल झंडा यात्रा, दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे भक्त
- Republic Day 2026: मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड, मंत्री जेपीएस राठौर ने फहराया तिरंगा
- Republic Day Celebration:’न्यू लिटिल वंडर’ स्कूल में नन्हे फौजियों ने जमाया रंग; ‘मेरा देश रंगीला’ पर थिरके बच्चे
- UP News- खाट से बांध कर पत्नी करती थी ये काम, पुलिस आई तो हुआ खुलासा
- Sambhal Police Suicide-कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, कानों में लगे थे ईयरबड्स और पास मिली इंजेक्शन की शीशी