OnePlus का ये स्मार्टफोन युवाओं की बना पसंद, नया मॉडल आते ही गिरे दाम
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव एक प्रोमेशनल ऑफर के अनुसार, हाई-एंड 5G स्मार्टफोन OnePlus 9 5G पूरे 24 फीसदी तक सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी नया वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डील आपके हजारों रुपये बचा सकती है। बता दें कि वनप्लस 9 5G अपने स्टाइलिश लुक, दमदार कैमरा और तगड़े डिस्प्ले और चार्जिंग स्पीड के लिए पॉपुलर है।
एमआरपी से पूरे ₹12000 सस्ता मिल रहा फोन
यहां हम आपको फोन के बेस वेरिएंट पर मिल रहें ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, OnePlus 9 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की एमआरपी 49,999 रुपये है लेकिन फोन पूरे 24 फीसदी छूट के साथ मात्र 37,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, यानी पूरे 12,000 रुपये का डिस्काउंट। इतना ही डिस्काउंट फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट (एमआरपी 54,999 रुपये) पर मिल रहा है, जो 42,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
₹500 की अतिरिक्त छूट और 6 महीने स्पॉटिफाई फ्री
इसके अलावा, मोबिक्विक वॉलेट से भुगतान करने पर ग्राहक अतिरिक्त 500 रुपये बचा सकते हैं, जिससे कुल छूट 12,500 रुपये हो जाती है। दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,499 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 42,499 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं, वनप्लस 9 5G खरीदने वाले ग्राहकों को वनप्लस की ओर से छह महीने की फ्री स्पॉटिफाई एक्सेस भी मिलेगी।
OnePlus 9 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9 में 6.55-इंच फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा एचडी (4K) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। OnePlus 9 के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में EIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। डिवाइस 65W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी पैक करता है।