मैच के दौरान हार्दिक पांड्या पहुंचे अस्पताल, क्या अब वर्ल्ड कप से होंगे बाहर, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा...
Hardik Pandya: पुणे के मैदान पर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। उनकी चोट कितनी गहरी थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा है। बीसीसीआई का इस पर ट्वीट आया है। हो सकता है हार्दिक पांड्या पूरा वर्ल्ड कप ना खेल पाए लिए। जानते हैं पूरी खबर।
Hardik Pandya : पुणे के मैदान पर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। उनकी चोट कितनी गहरी थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा है। बीसीसीआई का इस पर ट्वीट आया है। हो सकता है हार्दिक पांड्या पूरा वर्ल्ड कप ना खेल पाए लिए। हार्दिक पांड्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि पैर में चोट लगी है अभी जांच करने के बाद ही अपडेट जारी किया जायेगा। हांलिक पैर की चोट को ठीक होने में समय लगता है।
बांग्लादेश की कप्तान नजमुल हसन संतों ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बहुत अच्छी रही है पहले विकेट के लिए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 93 की साझेदारी की। एक और जहां बांग्लादेश बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी।
पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे हैं मुकाबले में टीम इंडिया को एक बेहद बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं। पहले तो फिजियो मैदान पर आए डॉक्टर आए, उन्होंने देखा हार्दिक पांड्या के पर को और उसके बाद हार्दिक पांड्या को थोड़ा दवाई दी गई, पेन किलर दिए गए।
इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए दोबारा चलने लगे लेकिन जैसे ही वह रनअप की ओर बड़े उसके बाद उन्हें पता लग गया की चोट काफी गंभीर है और वह अब गेंदबाजी नहीं कर सकते। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा अब बीसीसीआई की इस पर अपडेट आई है कि उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
हो सकते हैं पूरे वर्ल्ड कप से बाहर
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर है और तेज गेंदबाजी करते हैं किसी भी तेज गेंदबाज के लिए पर की चोट कोई मामूली चोट नहीं होती। ऐसे में जब उउन्हें दौड़ना पड़े ग्राउंड पर अब हार्दिक पांड्या ठीक कब तक हो पाएंगे इस बात को लेकर तो प्रॉपर जानकारी नहीं आई है। BCCI की ओर से अब तक यही बताया गया है कि वह इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं कर पाएंगे।
क्या वह बल्लेबाजी करने आते हैं इस पर भी अभी संशय बरकरार है। अगर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप मिस करते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किलों का सामना हो सकता है अब देखना होगा मुकाबले के बाद इस पर क्या अपडेट आता है।