India vs Sri Lanka Live Cricket Score : श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, रिकॉर्ड बनाने को रोहित और कोहली तैयार

India vs Sri Lanka Live Cricket Score : भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम दोपहर दो बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी। टॉस डेढ़ बजे होगा। भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में यह सातवां मैच है। टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। भारत ने अब तक अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित ब्रिगेड आज श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाने की फिराक में होगी।

 
India vs Sri Lanka Live Cricket Score

India vs Sri Lanka Live Cricket Score : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम में एक बदलाव भी हुआ है. धनंजय डिसिल्वा की जगह दुषान हेमंथा को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है. उधर, टीम इंडिया अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरी है.

टॉस जीतने के बाद मेंडिस ने कहा, 'मुझे लगता है पहले बल्लेबाजी की तुलना में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां बेहतर होगा. हमारे खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं, वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. हमारे लिए अब ये तीन मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैं. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. धनंजय की जगह हेमंथा खेल रहे हैं.'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं यहां पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच है, शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी. लाइट में हमारे तेज गेंदबाजों को फायदा होगा. आज हमारी टीम में कोई चेंज नहीं है.'

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम दोपहर दो बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी। टॉस डेढ़ बजे होगा। भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में यह सातवां मैच है। टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। भारत ने अब तक अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित ब्रिगेड आज श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाने की फिराक में होगी।

 

भारत पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, श्रीलंका की हालत खस्ता है। श्रीलंका ने 6 मैचों में से सिर्फ दो ही जीते हैं। श्रीलंका चार अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों ने आपस में कुल 167 मैच खेले हैं। भारत का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 98 जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबलों में बाजी मारी। एक मैच टाई रहा और 11 का नतीजा नहीं निकला।


हालांकि, भारत और श्रीलंका के दरम्यान वनडे वर्ल्ड कप में कांटे की टक्कर रही है। दोनों ने 9 मैच खेले हैं और चार-चार बार विजयी परचम फहराया। एक मैच बेनतीजा रहा। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। बता दें कि दोनों टीम ने 12 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। भारत तब श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर चैंपियन बना।

 श्रेयस अय्यर पर लटकी तलवार! वर्ल्ड कप 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहे श्रेयस अय्यर के पास अपनी जगह बनाने के कुछ ही मौके बचे हैं। जिस तरह सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 49 रनों की पारी खेली, उसे देखने के बाद लग रहा है जब हार्दिक की टीम में वापसी होगी तो अय्यर का पत्ता कट सकता है।


 इंडिया संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका संभावित XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

From Around the web