ICC Rankings : आईसीसी की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में इन प्लेयर्स ने लगाई लंबी छलांग, जानें

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी गई लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में भी टीम इंडिया के प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला है। अभिषेक शर्मा जिनका बल्ला एशिया कप में जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है उन्होंने नंबर-1 की पोजीशन पर खुद को बरकरार रखा हुआ है, तो वहीं शुभमन गिल की भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार करने में कामयाब रहे हैं।

ICC Rankings : अभिषेक पहले नंबर पर काबिज, गिल ने लगाई 7 स्थानों की छलांग

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्म और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बरकरार हैं, जिसमें उनके कुल रेटिंग प्वाइंट अब 907 हो गए हैं। वहीं शुभमन गिल जिनकी लंबे समय के बाद टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है, वह पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी शानदार पारी के दम पर 7 स्थानों की छलांग लगाने में कामयाब रहे हैं। गिल अब 574 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 32वें स्थान पर अब पहुंच गए हैं।

ICC Rankings : कप्तान सूर्या और तिलक वर्मा ने भी एक-एक स्थान की लगाई छलांग

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के अलावा अन्य भारतीय प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव जिनके बल्ले से अभी तक एशिया कप में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है उन्होंने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है, जिसमें अब वह 729 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसके तिलक वर्मा ने भी एक स्थान का सुधार किया है और वह 791 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम की तरफ से अब तक बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले साहिबजादा फरहान 31 स्थानों की छलांग लगाने के साथ अब 589 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं।