न्यूजीलैंड पर हावी हुई गेंदबाज, मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर किया बोल्ड

 india vs new zealand live score : इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच वर्ल्ड कप 2023 में नहीं हारी हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। 
 
Mohammed Shami

Photo Credit: jynews

 india vs new zealand live score : इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच वर्ल्ड कप 2023 में नहीं हारी हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। 


 भारत को 11वें ओवर में तीसरी सफलता मिल सकती थी। पहले को रिव्यू के कारण न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बचा और फिर पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया।  न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में बैकफुट पर है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 34 रन पर 2 विकेट है। मोहम्मद सिराज और शमी को एक-एक सफलता मिली है। 

भारत को दूसरी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने विल यंग को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब क्रीज पर डेरिल मिचेल आए हैं। 


न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत हुई है। 7 ओवर में एक विकेट खोकर टीम ने 18 रन बनाए हैं। विल यंग और रचिन रविंद्र क्रीज पर हैं।  टीम इंडिया ने अपना एक रिव्यू पांचवें ओवर में ही गंवा दिया, जब रोहित विकेटकीपर केएल राहुल के एक्साइटमेंट की वजह से क्त्ै कॉल कर बैठे। 

 भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने डेवन कॉनवे को शून्य पर श्रेयस अय्य़र के हाथों कैच आउट कराया। अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा। रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आए हैं।  मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में विल यंग ने एक चौका जड़ा। कीवी टीम संभलकर खेल रही है। 


जसप्रीत बुमराह ने विल यंग और डेवन कॉनवे के खिलाफ पहला ओवर मेडेन फेंका। दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए हैं। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेवन कॉनवे और विल यंग क्रीज पर हैं। पहला ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड : डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चौपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट

From Around the web