MS Dhoni : भारत वर्ल्ड कप 2023 जीतेगा या नहीं? धोनी का जवाब सूनकर सब रह गये हैरान

World Cup 2023 : नई दिल्ली:  पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो आइए आपको बताते हैं माही की इस बारे में क्या सोच है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
 
MS Dhoni

World Cup 2023 : नई दिल्ली:  पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो आइए आपको बताते हैं माही की इस बारे में क्या सोच है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी, रोहित शर्मा है परेशान

घरेलू सरजमीं पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में ऐसा लग रहा है कि इस बार 10 साल का सूखा खत्म करके टीम इंडिया खिताबी जीत दर्ज कर सकती है. अब तक भारत ने 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. हालांकि, इस बीच पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो आइए आपको बताते हैं माही की इस बारे में क्या सोच है...

क्या बोले MS Dhoni?

एक कार्यक्रम के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पूछा गया कि भारत वर्ल्ड कप 2023 जीतेगा या नहीं? तो उन्होंने भारत की संभावनों पर अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा, यह बेहतरीन टीम है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. सभी लोग अच्छा खेल रहे हैं. ऐसे में सब कुछ अच्छा दिख रहा है.

इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा. समझदार के लिए इशारा काफी होता है. ऐसे में माही की बातों से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि टीम ट्रॉफी उठा सकती है. बताते चलें, एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती और 2013 में आखिरी बार ट्रॉफी उठाई थी. इसके बाद से भारत ने कई बार नॉकआउट तक का सफर तय किया, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई.

लगातार 5 मैच जीत चुकी है टीम इंडिया

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है. अब तक खेले गए 5 मैचों में रोहित एंड कंपनी ने सभी मुकाबले जीते हैं और अब आगे भी उससे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि, यहां तक पहुंचते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए पक्का दावा पेश कर दिया है. ये टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है. वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें 8-8 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे व तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web