India vs England Live Cricket score World cup 2023 : इंग्लैंड को जबाव देने को तैयार है भारतीय टीम
India vs England Live Cricket score World cup 2023 : रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में खेले सभी 5 मुकाबले जीते हैं, ऐसे में आज टीम इंडिया जीत की डबल हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 का अभी तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम 5 में से 4 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनकी नजरें भारत को पहली हार का स्वाद चखाने पर होगी। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना 8 बार हुआ है जिसमें इंग्लिश टीम ने 4 तो भारत ने 3 मैच जीते हैं। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच खेला गया एक मैच टाई हुई था। आज भारत की नजरें इस हेड टू हेड में इंग्लैंड की बराबरी करने पर होगी।
भारतीय टीम लखनऊ में एकमात्र वनडे इंटरनेशनल मैच खेली है, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम यहां जीत दर्ज करना चाहेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने निराश किया है। 5 मैच खेलने के बाद उनका ना तो कोई बल्लेबाज टॉप-10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में है और ना ही कोई गेंदबाज टॉप-10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में।
रोहित शर्मा आज बतौर कप्तान भारत के लिए 100वां मैच खेलेंगे। इस खास मुकाबले में उनकी नजरें टीम को जीत दिलाकर पॉइंट्स टेबल में वापस नंबर-1 पर पहुंचाने पर होगी। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया था। टीम में आए लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके थे। हैरी ब्रूक को वापस टीम में शामिल करने से जरूर जोस बटलर के पास एक बॉलिंग ऑप्शन कम होगा, मगर बल्लेबाजी में गहराई आएगी। लखनऊ की पिच पर लियाम इतने असरदार साबित नहीं होंगे।
इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक इस वर्ल्ड कप में अप टू द मार्क नहीं रहा है। रीस टॉपली के चोटिल होने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है। मार्क वुड भी अपनी लय तलाशने में लगे हैं। हालांकि राशिद खान और मोइन अली इस मैच में इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
फैंस को विराट कोहली के 49वें शतक का इंतजार है, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह मात्र 5 रन से चूक गए थे। उम्मीद है आज इंग्लैंड के खिलाफ वह इस कारनामे को अंजाम देंगे। कोहली अगर आज 78 रन बनाते हैं तो वह गोल्ड बैट की रेस में भी नंबर-1 बन जाएंगे।