भारत के बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं स्कॉट बोलैंड, खतरनाक बनाये है रिकॉर्ड

स्कॉट बोलैंड भी जोश हेजलवुड की तरह अपनी लाइन लेंथ और स्विंग के लिए जाने हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें पिंक बॉल से गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। पिंक बॉल लाइट में ज्यादा स्विंग करती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्कॉट बोलैंड से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.80 के औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं।
 
 
scott boland vs india

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, New Delhi,IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बाद चोट की वजह से जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2023 में हुई एशेज सीरीज के दौरान खेला था। उन्हें 519 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में मौका मिला है। इस दौरान वो लगातार 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

 

स्कॉट बोलैंड भले ही 500 से ज्यादा दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में वापस आएं हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। उन्होंने अपना डेब्यू दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 मैचों में 20.34 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं।

 

 
स्कॉट बोलैंड भी जोश हेजलवुड की तरह अपनी लाइन लेंथ और स्विंग के लिए जाने हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें पिंक बॉल से गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। पिंक बॉल लाइट में ज्यादा स्विंग करती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्कॉट बोलैंड से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.80 के औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं।


ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजर ऑस्ट्रेलिया पर टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी करने पर है। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है।

स्कॉट बोलैंड को मिली प्लेइंग XI में जगह


भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

From Around the web