virat kohli record : विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों का तोड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बन गये नबंर वन

virat kohli record :  नई दिल्ली  : कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उन्हें वैन डेर मेरवे ने 29वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली के वनडे करियर की यह 71वीं फिफ्टी है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारत के कप्तान और 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ डाला।

 
virat kohli

Photo Credit: jynews

नई दिल्ली  : कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उन्हें वैन डेर मेरवे ने 29वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली के वनडे करियर की यह 71वीं फिफ्टी है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारत के कप्तान और 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ डाला।

virat


virat kohli   कोहली वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट अब तक सात पचास प्लस स्कोर बना चुके हैं। उनके बाद सूची में रोहित और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 6-6 बार यह कारनामा किया। दोनों ने वर्ल्ड कप 2019 में ऐसा किया था। वहीं, कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है। सचिन (वर्ल्ड कप 2003) और शाकिब (वर्ल्ड कप 2019) एक संस्करण में सात मर्तबा पचास प्लस स्कोर कर चुके हैं।


virat kohli  कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने दो बार 80 और एक मर्तबा 90 रन से अधिक बनाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के विरुद्ध शतक जमाया। कोहली फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं। वह 594 रन जोड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 591 रन बनाए। न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (565) तीसरे और रोहित (503) चौथे पायदान पर हैं।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर

7 - सचिन तेंदुलकर (2003)


7 - शाकिब अल हसन (2019)


7 - विराट कोहली (2023)*


6 - रोहित शर्मा (2019)


6 - डेविड वार्नर (2019)

From Around the web