Amroha News : अमरोहा । गुरुवार को मंडी धनौरा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के उमरी जानिव गर्व निवासी प्रतिम सिंह का पुत्र अनिल कुमार किस काम से गजरौला गया था। जानकारी के अनुसार मंडी धनौरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अनिल कुमार को टक्कर मार दी। अनिल की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिये भिज दिया।
हादसा इतना भयानक था कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही माता सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल कुमार पर तीन बच्चे है घर पर अकेला ही कमाने वाला था।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही अनिल के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां शव देखकर वे रो पड़े। परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, क्योंकि अनिल संभवतः परिवार का कमाने वाला सदस्य था।
एक परिजन ने कहा, अनिल बहुत मेहनती था, अब परिवार का क्या होगा? गांव के लोग भी शोक में शामिल हुए।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच शुरू की जाएगी।