Virat Kohli : विराट कोहली ने अब तक 282 मैचों में बनाये इतने रिकॉर्ड, जानें
Virat Kohli : नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में भी पूर्व भारतीय कप्तान ने इसी अंदाज में शुरुआत की है. कोहली ने 5 बार की चौंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लेकिन वे ड्रेसिंग रूम में पहुंचते की गुस्से से लाल हो गए थे.
200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लग रहा था कि कंगारू टीम वापसी कर लेगी. लेकिन कोहली ने केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. राहुल 97 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में खेले गए मैच में पहले खेलते हुए 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
विराट कोहली हालांकि वनडे का 48वां शतक नहीं जड़ सके. इससे वे काफी गुस्से में दिखे. उनका एक वीडियो वायरल है. इसमें वे ड्रेसिंग रूम में गुस्से में माथा पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. यानी वे टीम को मैच जिताकर ही लौटते हैं, लेकिन इस बार वे चेन्नई में ऐसा नहीं कर सके. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने मैच में सचिन तेंदुलकर के 2 रिकॉर्ड को तोड़ा. हालांकि मैच में कप्तान रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके.
ICC टूर्नामेंट में 28वीं बार 50 से अधिक रन
विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. इसमें वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप का रिकॉर्ड शामिल नहीं है. विराट ने 64 पारियों में 65 की औसत से 2785 रन बनाए हैं. 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. यानी 28 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने आईसीसी टूर्नामेंट में 58 पारियों में 52 की औसत से 2729 रन बनाए हैं. 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. रोहित शर्मा 2422 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत 89 का
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने बैटर भी बन गए हैं. दुनिया का कोई बैटर उनसे आगे नहीं है. इस दौरान भी कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली ने वनडे की 92 पारियों में 89 की औसत से 5517 रन बनाए हैं. 22 शतक और 23 अर्धशतक जड़ा है. इन सभी मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत मिली है. सचिन ने 124 पारियों में 55 की औसत से 5490 रन बनाए हैं. 14 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है.
विराट कोहली का वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है
विराट कोहली का वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 282 मैच की 270 पारियों में अब तक 58 की औसत से 13168 रन बना चुके हैं. 47 शतक और 67 अर्धशतक लगाया है. 183 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 2 कदम पीछे हैं. सचिन ने वनडे में सबसे अधिक 49 शतक लगाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कोहली इस रिकॉर्ड को पार सकते हैं. भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी.
यह खबरें भी पढ़ें
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम
शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर
Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड