Google Pay करते है पेमेंट तो जान ले नये नियम

Google Pay New Features: गूगल Pay भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट ऐप में से एक है। कंपनी भी यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अपने पेमेंट ऐप में कुछ नए फीचर्स को ऐड कर रही है।
 
Google Pay New Features

Photo Credit: facbook

Google Pay New Features: गूगल Pay भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट ऐप में से एक है। कंपनी भी यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अपने पेमेंट ऐप में कुछ नए फीचर्स को ऐड कर रही है। Global Fintech Fest 2024 में, Google ने UPI सर्किल, UPI वाउचर, Clickpay QR समेत कई अन्य नए फीचर्स की घोषणा की है, जो इस साल के अंत में शुरू होने वाले हैं। इनमें से हर एक फीचर पेमेंट को और आसान बना रहा है। 


Google Pay New Features 2024 : UPI सर्किल


ये सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है जिसे कंपनी ने UPI सर्किल नाम दिया गया है। आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर की मदद से आप अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को पेमेंट करने के लिए अपने अकाउंट का एक्सेस दे सकते हैं। UPI सर्किल उन लोगों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जिनकी बैंकिंग सर्विस का कम यूज करते हैं या जो डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करने में हिचकिचाते हैं।

Google Pay New Features 2024 : UPI वाउचर


Google Pay UPI वाउचर को बेहतर कर रहा है, जो कि शुरुआत में COVID-19 वक्सीनशन पेमेंट के लिए शुरू की गई थी। वहीं, अब UPI वाउचर यूजर्स को मोबाइल नंबर से जुड़े प्रीपेड वाउचर भेजने की सुविधा दे रहा है। इस फीचर को अब अलग अलग क्षेत्रों में रोल आउट किया जा रहा है।


Google Pay New Features 2024 : Clickpay QR


बिल भुगतान को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए, Google Pay ने NPCI भारत बिल पे के साथ साझेदारी में क्लिकपे क्यूआर पेश किया है। यह सुविधा यूजर्स को Google Pay ऐप के साथ केवल क्लिकपे क्यूआर कोड स्कैन करके बिल्स का पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है।

Google Pay New Features 2024 :  Prepaid Utilities Payment


इस सुविधा के साथ, यूजर्स अब Google Pay के जरिए सीधे अपने प्रीपेड यूटिलिटी अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। यह फीचर बिल्स को मैनेज करने और ट्रैक करना आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Google Pay New Features 2024 : Tap & Pay with RuPay Cards


पेमेंट को और आसान बनाने के लिए Google Pay RuPay कार्ड के लिए Tap & Pay सर्विस शुरू कर रहा है। यह सुविधा यूजर्स को अपने RuPay कार्ड को Google Pay में जोड़ने और कार्ड मशीन पर अपने मोबाइल फोन को टैप करके पेमेंट करने की सुविधा देता है।

Google Pay New Features 2024 :  UPI लाइट के लिए ऑटो पे


आखिरकार, Google Pay UPI लाइट के लिए ऑटो पर पेश कर रहा है। यह सुविधा यूजर्स के UPI लाइट बैलेंस को एक लिमिट से कम होने पर ऑटोमेटिकली टॉप अप कर देती है। UPI लाइट, छोटे लेनदेन के लिए डिजाइन किए गए UPI का एक सिम्प्लिफाइड वर्जन है।

From Around the web

News Hub