मुरादाबाद के यूट्यूबर को ईरान की फैजा से हुआ प्यार, अब करेंगे दोनों शादी

ईरान की फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्ती हुई।

दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आ गई। धूमधाम से शुक्रवार को दोनों की सगाई की गई।

 
moradabad news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, मुरादाबाद। ईरान की फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्ती हुई। फिर प्यार हो गया। फैजा पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है।यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए।

जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान गए थे। युवती के पिता अखरोट की खेती करते हैं। दिवाकर और फैजा के स्वजन शादी के लिए राजी हो गए। दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आ गई। धूमधाम से शुक्रवार को दोनों की सगाई की गई।


दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से धर्म की पाबंदी नहीं है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद विधिवत शादी करेंगे।
 

From Around the web