Jio के इस प्लान से बार-बार रिचार्ज से मिलेगी छुट्टी, जमकर चलाये नेट

jio recharge plan, Online Prepaid Mobile Recharge
 
jio recharge plan 2023

Online Prepaid Mobile Recharge:Jio  का 296 रुपये का प्लान आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा करेगा. ग्राहकों को इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कालिंग और डेटा इस प्लान में मिलेगा. जियो का 296 रुपये का प्लान आपकी 30 दिनों की डेटा और कॉलिंग की जरूरतों को बड़े आराम से पूरा करेगा.

इस खास प्लान का नाम है फ्रीडम प्लान (Freedom Plan). अगर कीमत की बात करें तो यह प्लान ₹300 से भी कम में उपलब्ध है. इसमें ना सिर्फ आपको डाटा का फायदा मिलेगा बल्कि इसके अलावा अन्य प्लांस की तरह ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कई सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. तो चलिए इस प्लान (Jio Best Recharge Plans) के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.

जियो का फ्रीडम प्लान 296 रुपये ( Jio 296 plan)का है. यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको बिना किसी लिमिट के 25 जीबी डाटा दिया जा रहा है. अगर आसान शब्दों में समझें तो आप 30 दिनों की वैलिडिटी तक 25 जीबी डेटा यूज कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो एक ही दिन में 25 जीबी डेटा यूज कर सकते हैं या अपनी जरूरत अनुसार इसे खर्च कर सकते हैं.

Jio के नए ट्रैवल रिचार्ज प्लान से नेट और जमकर करें बातें


इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी फ्री में मिलने वाला है. एक बात ध्यान रखें कि अगर आप इस प्लान के तहत मिलने वाले 25 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल एक ही दिन में कर लेंगे तो आपको बाकी 29 दिनों के लिए जियो के किसी दूसरे डाटा प्लान से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. जियो 15 रुपये से लेकर 667 रुपये तक डेटा प्लान ऑफर करती है. आप इसके किसी भी प्लान से जरूरत अनुसार रिचार्ज करके डेटा का आनंद ले सकते हैं.

From Around the web