Jagruk Youth News, (Amroha News) अमरोहा। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को जिलभेर में कई कार्यक्रम हुए। नौगावा सादात के पृथ्वीपुर सराय उर्फ मेहंदीपुर बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल कलश यात्रा निकाली। शोभायात्रा में कई हजार श्रद्धालु शामिल हुए।

शोभायात्रा “पृथ्वीपृर सराय उर्फ मेहंदीपुर बालाजी धाम” से शुरू हुई। यात्रा के दौरान भक्त भगवा झंडा लिए श्रीराम और श्री बाला जी के जयकारे लगाते चल रहे थे। जबकि महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर चल रही थी। इस दौरान श्री बाला जी की झांकी भी निकाली गई। कलश यात्रा के संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही संकट मोचन हवन भी हुआ उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्री बाला जी के जागरण में दीपक शास्त्री सहित अन्य कलाकारों ने बाबा जी के भजनों से समा बाध दिया।

महाआरती के बाद केक काटकर और छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्री बाला जी के जागरण का भी आयोजन किया गया । पृथ्वीपृर सराय उर्फ मेहंदीपुर बालाजी धाम के महन्त गुरू शेर सिंह अघोनिया ने बताया कि पृथ्वीपृर सराय उर्फ मेहंदीपुर बालाजी धाम में जो भी भक्त सच्चे मन से अर्जी लगाता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है। इस बार जिन भक्तों ने बेटे की अर्जी लगाई थी उनकी पूरी हो गई है। इस दौरान पूर्व प्रधान नन्हे चौहान , नागेंद्र कुमार, राजपाल सिंह रवि यादव, एसवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि गणमान्य भक्त मौजूद रहे।
