Huawei Mate 60 Pro 5G फ़ोन की 5 दिन में हुई ताबड़तोड़ सेल, जानें फीचर्स और कीमत
Huawei Mate 60 Pro 5G को यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। अमेरिकी बैन के बाद भी हुवावे ने पिछले हफ्ते मार्केट में Mate 60 और Mate 60 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था।लॉन्च के बाद से ही इन दोनों फोन की ताबड़तोड़ सेल हो रही है। एक मार्केट ऐनालिस्ट के अनुसार इन फोन्स की सेल हैरान करने वाली है। कमाल की बात यह है कि साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए कंपनी को इस फोन शिपमेंट प्लान को 20 पर्सेंट बढ़ाना पड़ा और यह अब 5.5 से 6 मिलियन यूनिट हो गया है।
हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन में केवल 5 दिन में ही प्री-ऑर्डर के जरिए कंपनी ने इस फोन के करीब 1 मिलियन (लगभग 10 लाख) यूनिट बेच दिए। मार्केट ऐनालिस्ट मिंग शी कुओ की मानें तो लॉन्च के एक साल पूरे होने से पहले यह फोन 12 मिलियन (1.2 करोड़) शिपमेंट के आंकड़े को पार कर जाएगा।
65 पर्सेंट के इयर-ऑन-इयर ग्रोथ की उम्मीद
हुवावे स्मार्टफोन्स के शिपमेंट में इस साल 65 पर्सेंट के इयर-ऑन-इयर ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। इससे हुवावे फोन की टोटल शिपमेंट का आंकड़ा इस साल 38 मिलियन यानी करीब 3.8 करोड़ यूनिट तक पहुंच जाएगा।
ऐनालिस्ट कुओ ने कहा कि हुवावे का स्मार्टफोन शिपमेंट अगले साल 60 मिलियन (6 करोड़) यूनिट के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। इससे यह संभावना है कि हुवावे दुनियाभर में शिपमेंट के मामले में सबसे शानदार ग्रोथ करने वाला ब्रैंड हो बन जाएगा।
हुवावे मेट 60 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.82 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर शामिल है।