Video : शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने लाखों के फोड़ दिये TV , खिलाड़ियों को कहा बूरा भला
World Cup 2023 : अहमदाबाद के मैदान पर वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 191 रनों पर ही ढेर हो गई। जबकि टीम इंडिया ने 192 रनों का लक्ष्य आसानी से पा लिया और टीम ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान टीम के हाथों में मायूसी लगी है। जबकि इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान टीम ही नहीं पाकिस्तान के फैंस भी सदमे में और इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैन टीवी पर चाकू मार कर टीवी को फोड़ते हुए नजर आ रहा है।
पाकिस्तानी फैन ने चाकू से फोड़ा टीवी
अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को एकतरफा हार मिली है। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और टीम 191 रनों पर सिमट गई। जबकि पाकिस्तान की गेंदबाजी भी काफी खराब रही और टीम इंडिया ने मात्र 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया।
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सपना एक बार फिर टूट गया और टीम इंडिया के खिलाफ हार मिला। वहीं, पाक टीम के हार के बाद एक फैन अपने इमोशन को काबू नहीं रख पाया और अपने घर पर लगी टीवी को उसने चाकू से 10 बार वार करके फोड़ दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिकिर्या भी दे रहे हैं।
वर्ल्ड कप में मिली 8वीं बार मिली हार
बता दें कि, 1975 से लेकर 2023 तक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान सभी मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था जिसके बाद से लगातार टीम इंडिया सभी वर्ल्ड कप मुकाबले में जीत हासिल कर रही है। वहीं, साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी हराया था और टीम इस वर्ल्ड कप में चौंपियन बनी थी।
पाकिस्तान के कप्तान ने तेज गेंदबाजों की लगाई क्लास, रोहित शर्मा ने इतने छक्के को लगाये दिया ये जबाव