विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हुए, फैंस निराश

 

IND vs ENG LIVE Score: क्रिस वोक्स पर रोहित शर्मा ने लगाया कमाल का चौका
क्रिस वोक्स पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर सामने की तरफ शानदार चौका लगाया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन हो गया है. रोहित शर्मा 41 गेंदों में 33 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ केएल राहुल हैं. 

 भारत का स्कोर 42/3
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर सिर्फ 42 रन है. भारतीय बल्लेबाज फंसे हुए लग रहे हैं. एक छोर पर रोहित शर्मा सहज होकर खेल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ से कोई उनका साथ नहीं दे रहा है.  


 भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

12वें ओवर में 40 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा. लखनऊ में इंग्लैंड के गेंदबाज आग उगल रहे हैं. 

 11वें ओवर से आए चार रन
11वां ओवर लेग स्पिनर आदिल रशीद ने किया. इस ओवर से चार रन आए. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 39 रन है. रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे हैं. वह आज बड़ा स्कोर बना सकते हैं.

भारत का दूसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट

सातवें ओवर में 27 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हो गए. कोहली को डेविड विली ने पवेलियन भेजा.