Jio ने 84 दिन वाले सस्ते रिचार्ज में फ्री दे रहा  JioCinema और Disney+ Hotstar

Jio का यह रिचार्ज प्लान 949 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को इसमें पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जाया है।

 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia : कंपनी अपने एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री में JioCinema और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

949 रुपये वाला प्लान

जियो का यह रिचार्ज प्लान 949 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को इसमें पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जाया है।

इस प्लान फ्री नेशनल रोमिंग और जियो के कई फ्री ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का भी बेनिफिट मिलेगा। यानी यूजर्स को कुल 168GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाएगा।

5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाएगा। जियो का यह एकलौता ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को फ्री में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, JioCinema ऐप का फ्री एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, इसमें यूजर्स को JioCinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

Jio का 11 रुपये वाला प्लान

जियो ने हाल ही में 11 रुपये वाला एक छोटू प्लान लॉन्च किया है। इस 11 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 10GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इस छोटू प्लान को यूजर्स पहले से चल रहे किसी अन्य प्लान के साथ ही यूज कर पाएंगे। यूजर्स इस 10GB डेटा को केवल 1 घंटे तक ही यूज कर सकते हैं।

Published By: Bhoodev Bhagalia