Balrampur accident–बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). सोमवार देर रात यूपी के बलरामपुर में एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ कि हर कोई सन्न रह गया। सुनौली से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस और गर्म कपड़े से लदे ट्रक की भयानक टक्कर में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
कौन थे हादसे का शिकार?
हादसे में मारे गए ज्यादातर यात्री नेपाल के नागरिक थे। बस (नंबर: UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के सुनौली से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में करीब 50-55 यात्री सवार थे। सबसे दुखद बात ये है कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर अभी तक लापता हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
क्या हुआ था रात ढाई बजे?
रात करीब ढाई बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक (नंबर: UP 21 DT 5237) ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई और हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा टूटकर बस के ऊपर गिर पड़ा। इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और पलभर में बस आग का गोला बन गई।
ट्रक में गर्म कपड़े (वूलन) लदे होने की वजह से उसमें भी आग लग गई। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं।
कब और कहां हुआ हादसा?
हादसा सोमवार देर रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुआ। जगह है – बलरामपुर जिले का फुलवरिया बाईपास, जो NH-730 पर पड़ता है। यह इलाका नेपाल बॉर्डर से करीब 80 किमी दूर है।
कैसे फंसे यात्री, कैसे बचाई जान?
आग लगते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। दरवाजे जाम हो चुके थे। यात्री चीखते-चिल्लाते रहे। कई लोगों ने हिम्मत दिखाई और बस के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए। जिनके हाथ-पैर टूट गए, वो भी किसी तरह रेंगते हुए बाहर निकले।
बाहर निकले यात्रियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर 3 फायर टेंडर पहुंचे। फायरकर्मियों ने पहले आग पर काबू में लाने की कोशिश की, फिर कटर से बस को काटकर फंसे हुए लोगों को निकाला।
क्यों हुई इतनी लोगों की मौत?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ज्यादातर यात्री किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 3 लोग बुरी तरह बस के अंदर फंस गए। जब आग बुझाई गई तो बस से तीन जले हुए शव बरामद हुए। इनमें से दो शव इतने जल चुके थे कि पहचानना मुश्किल हो रहा है। माना जा रहा है कि ये लोग सीट के नीचे या पिछले हिस्से में फंस गए थे और बाहर नहीं निकल पाए।
घायलों का क्या हाल है?
24 घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया गया। वहां से 6 की हालत बेहद गंभीर देखकर उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकियों का इलाज चल रहा है। ज्यादातर को जलने, हड्डी टूटने और गहरी चोटी की शिकायत है।
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी बलरामपुर ने बताया, “हादसा बहुत दर्दनाक है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पूरी जांच की जा रही है।”
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल