Akshay Kumar ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के किये दर्शन, देखे Video

Akshay Kumar Badrinath Video :बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने रविवार सुबह जागेश्वर धाम के दर्शन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
 

Akshay Kumar Badrinath Video :बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने रविवार सुबह जागेश्वर धाम के दर्शन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और शांति की कामना की, जागेश्वर धाम के बाद अक्षय कुमार बद्रीनाथ जाएंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। जागेश्वर में दर्शन के बाद अक्षय कुमार काफी खुश नजर आए। फिल्म अभिनेता को देखने बड़ी संख्या में उनके प्रसंशक भी जागेश्वर धाम पहुंचे।


अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर पहाड़ों की दिखाई खूबसूरती


अक्षय कुमार आज रविवार को बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। अक्षय ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश किया और भगवान भोले नाथ के आगे सिर झुकाया।

कड़ी सुरक्षा के दर्शन करने पहुंचे अक्षय


इस दौरान अक्षय ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश किया और भगवान भोले नाथ के आगे सिर झुकाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर फैंस का अभिवादन भी किया। इस मौके पर अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। साथ में उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी नजर आ रही है। अक्षय ने अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है।


जय भोलेनाथ के जयकारे


इस वीडियो में देख सकते है। मंदिर बाहर आने के बाद एक्टर ने श्जय भोलेनाथश् के जयकारे भी लगाए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। एक्टर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई है।


देहरादून में कर रहे है फिल्म की शूटिंग


खबरों के मुताबिक इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले है। इस मूवी में पहली बार दो सुपरस्टार नजर आएंगे। अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले है। फिल्म 2024 ईद पर रिलीज हो रही है।