किसानों को नहर के पानी की सप्लाई में नहीं आये कोई दिक्कत
मंत्री ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे प्रदेश के हर जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पता लगाएं कि किसानों को नहरी पानी की सप्लाई में क्या दिक्कत आ रही है ताकि अतिशीघ्र किसानों को राहत दिलाई जाए।
Nov 15, 2024, 19:25 IST
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput ,महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों के खेतों की टेल तक नहर का पानी पहुंचे और फसलों की पैदावार लेने में सहूलियत हो, इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे प्रदेश के हर जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पता लगाएं कि किसानों को नहरी पानी की सप्लाई में क्या दिक्कत आ रही है ताकि अतिशीघ्र किसानों को राहत दिलाई जाए।
Published By: Dushyant Rajput