RBI का बड़ा ऐलान, ₹2000 के नोट तत्काल प्रभाव से बंद, ऐसे बदलने का मिलेगा मौका

 

RBI ने बड़ा ऐलान किया है । केंद्रीय रिजर्व बैंक 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी। रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है। इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कह दिया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंकों में 23 मई से 20,000 रुपये मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट एक बार में बदले जा सकेंगे।


आपको क्या करना चाहिएरू

अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यह नोट अब भी वैध है। हालांकि, रिजर्व बैंक के फैसले के लागू होने के बाद आप बैंक या एटीएम से 2000 रुपये के नए नोट नहीं निकाल सकेंगे। इसके साथ ही आपको पास पड़े पुराने 2000 रुपये के नोट भी बैंक से बदलने पड़ेंगे। इसके लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी है। इसके बाद क्या होगा, अभी आरबीआई ने कुछ नहीं कहा है। 

20 हजार रुपये बदल सकेंगे

रिजर्व बैंक के आदेश के मुताबिक आप 30 सितंबर तक बैंक जाकर 2000 रुपये के नोट को 20,000 रुपये तक की मुद्रा को बदल सकेंगे। आप अपने बैंक के किसी भी ब्रांच जाकर यह बदलाव कर सकते हैं।