Viral video:रेल पटरी पर सिर रखकर लेट गया शख्स, ट्रेन आने से पहले हुए कुछ ऐसा देखे वीडियो

 

viral video:कोलकाता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स रेल पटरी में आकर लेट गया। आनन-फानन में एक  लेडी कॉन्स्टेबल उसकी जान बच गई. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक व्यक्ति ट्रेन आने से कुछ ही सेकेंड पहले सुसाइड करने के इरादे से ट्रैक पर उतर गया. उसने अपना सिर पटरी पर रख दिया, लेकिन रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की एक लेडी कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से उस व्यक्ति की जान बच गई. लेडी कॉन्स्टेबल के. सुमति ने जैसे ही ट्रैक पर आदमी को लेटा देखा वह तुरंत रेलवे ट्रैक पर उतरकर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ीं. घटना का सीसीटीवी फुटेज आरपीएफ इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और अचानक नीचे उतरकर ट्रैक पर लेट जाता है. उसने अपना सिर ट्रैक पर रख दिया था. आरपीएफ की कांस्टेबल के. सुमति उस आदमी को बचाने के लिए दौड़ती है और उसे समय पर सुरक्षित खींच लेती है. इस बीच प्लेटफॉर्म पर मौजूद दो अन्य लोग भी सुमति की मदद के लिए नीचे उतर आते हैं. यह घटना पूर्वी मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन की है.
 

RPF आरपीएफ इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘महिला कांस्टेबल के सुमति ने पूर्वी मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर तेज गति से आ रही ट्रेन के गुजरने से कुछ देर पहले निडर होकर एक व्यक्ति को पटरी से खींच लिया. यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई.’ कई लोगों ने यात्री को बचाने के लिए आरपीएफ कर्मियों की प्रशंसा की है.


एक यूजर ने लिखा कि महिला कांस्टेबल ने अपना काम मेहनत से किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि महिला कांस्टेबल का बहादुरी भरा प्रयास है. शायद अब व्यक्ति को आत्महत्या के प्रयास के बारे में काउंसलिंग की गई होगी. @goelmk यूजर ने लिखा कि हमें इस महिला कांस्टेबल की बहादुरी पर गर्व है, हम सभी बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हैं.

एक यूजर ने लिखा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध है कि इन्हें पदोन्नति के साथ उचित तरीके से पुरस्कृत करने के लिए कदम उठाएं. @Latakarkala यूजर ने लिखा कि बड़ी हिम्मत का काम है, उम्मीद है कि महिला को उचित सम्मान भी दिया जाएगा. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल को छू लेने वाला वीडियो, कांस्टेबल सुमति को बधाई. बहादुर लड़की,’