इन राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

 

नई दिल्ली। नेटवर्क


Ration Card Rule : फ्री राशन लेने वालों के लिये नया नियम आ गया है। जो अपात्र नियमों को ताक में रखकर राशन ले रहे है तो सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। बीते दिनों से प्रशासन को बहुत शिकायतें मिल रही थी। इसको देखते हुये यूपी सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा की अपात्र राशनकार्ड धारक अपना कार्ड विभाग को सरेंडर कर दे नहीं तो कार्रवाई के साथ बाजार के रेट पर वसूली की जायेंगी।

केंद्र और राज्य सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती हैं। उन्हीं में से एक योजना है राशन कार्ड योजना. इस योजना के जरिए देश के गरीब वर्ग के लोगों को हर महीने मुफ्त राशन जैसे चावल, दाल,गेंहू, नमक, मसाला आदि कई चीजें दी जाती है। लेकिन, आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं।

लेकिन, पिछले कुछ समय में कई ऐसे लोग मिले हैं जिन्होंने रूल्स की अनदेखी करते हुए राशन कार्ड योजना के पात्र न होने के बावजूद इस योजना के जरिए मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में सरकार इन लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. जो लोग गलत तरीके से राशन का लाभ ले रहे हैं उन्हें सरकार ने जल्द से जल्द कार्ड सरेंडर करने को कहा है। वरना बाद में उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।


शहरी क्षेत्र में अपात्रता का आधार
1- समस्त आयकर दाता।
2- ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के पास चार पहिया वाहन अथवा वातानुकूलन यंत्र (एयर कंडिशनर) अथवा 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जेनरेटर हो।
3- ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्ग मीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वनिर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट ऐरिया का आवासीय फ््लेट हो।
4- ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 80 वर्गमी0 या उससे अधिक कार्पेट ऐरिया का व्यावसायिक स्थान हो।
5- ऐसे परिवार जिनकी समस्त सदस्यों की आय 3.00 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो।
6- ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेन्स/शस्त्र हों।


ग्रामीण क्षेत्र में अपात्रता का आधार

1- समस्त आयकर दाता,
2- ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के पास चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा वातानुकूलन यंत्र (एयर कंडिशनर) अथवा 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जेनरेटर हो,
3- ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य स्वामित्व में पॉंच एकड से अधिक सिंचित भूमि हो।
4- ऐसे परिवार जिनकी समस्त सदस्यों की आय रू0 दृ 2.00 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो।
5- ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेन्स/शस्त्र हों।

जल्द से जल्द कार्ड करें सरेंडर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे लोग हैं जो पात्रता के बिना भी राशन कार्ड योजना के जरिए मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों से जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है। ऐसा न करने पर प्रशासन इन लोगों का राशन कार्ड रद्द कर देगा और बाद में लिए गए राशन की वसूली भी की जाएगी।