Amroha: गोली लगने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

 

Amroha news: एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेेकर पीएम को भेज दिया है। मायके ने हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वारदात अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के नया गांव की है। जानकारी के अनुसार बीती शाम को सिंपल पत्नी ललित उर्फ मोंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि मृतका सिंपल के पिता गजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, बेटी के ससुराल वाले आठ लाख रुपए  दहेज मे मांग करते थे। कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था और मेरी बेटी सिंपल हमारे यहां पर ही रह रही थी। 

21 नवंबर को सिंपल के ससुर ओम प्रकाश गांव देवीपुरा से लेकर अपने घर नया गांव आए थे और दहेज की मांग पूरी ना होने  पर इन्होंने सिंपल को कल गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  पूरे मामले में नौगांवा सादात थाना प्रभारी ने संत कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मौके पर जाकर वारदात की जानकारी की है। वारदात के बाद सनसनी फैल गई है।