दरोगा ने बाइक का काटा चालान तो लाइनमैन काट दी थाने की बिजली, फिर हुआ ऐसा

 

Bijnor News : एक मामला हैरान कर देने वाला है जो चर्चा का विषय बन गया है साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पुलिस चैकिंग के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी की बाइक का चालान दरोगा ने काट दिया था.

चालान काटे जाने से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारी ने थाने की लाइट काट दी, जिससे पूरे नांगल सोती थाने की बिजली गुल होने से थाने में अंधेरा छाया रहा. जहां रविंद्र कुमार नाम के लाइनमैन की बाइक का हेलमेट ना होने पर 1500 रुपए का चालान सोती थाने की पुलिस ने कर दिया.

जमानत पर जेल से बाहर आये प्रेमी ने प्रेमिका पर किया ताबड़तोड़ चाकू से हमला, ये थी वजह

मामला यूपी के बिजनौर जिले का नांगल सोती थाने का है. हालांकि, बिजली कर्मचारी रविंद्र कुमार ने खानपुर चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रहे दरोगा से बताया था कि वह बिजली की लाइन जोड़ने के लिए किसी जगह पर जा रहा है.

जल्दबाजी में हेलमेट सॉफतपुर बिजली घर में ही छोड़ आया है. लेकिन रविंद्र कुमार की यह दलील दरोगा ने नहीं सुनी और उसका चालान काट दिया. अपनी बाइक के चालान काटने की सूचना अपने अधिकारियों को दी. तब अधिकारियों ने कहा कि नांगल सोती थाने पर बिजली विभाग का 466000 रुपए बकाया है.