UP Board LIVE Updates: इस डेट को जारी होगा यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट 

 

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषदजल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी घोषणा जारी कर सकता है.यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 से जुड़ी कोई सूचना आज शाम या एक-दो दिनों तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते तक घोषित किया जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स और शिक्षकों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने वाले अपडेट का इंतजार करने की सलाह दी गई है.


 इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी. ऑफलाइन मोड में हुई बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर काफी सख्ती बरती गई थी. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे.

देश भर के अलग-अलग राज्यों के कई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित कर चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथभी जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी कोई सूचना जारी करवा सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.