भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा की करेंगे शुरुआत 

Chandrashekhar Azad :  मध्यप्रदेश में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कायकर्ता चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं
 

Chandrashekhar Azad:  मध्यप्रदेश में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कायकर्ता चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं. बेरोजगारी, दलित, आदिवासी उत्पीड़न, अत्याचार, पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर शिवराज सरकार के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद चक्रव्यूह रचने की तैयारी में हैं. कमजोर वर्ग की आवाज को बुलंद कर चंद्रशेखर सीएम शिवराज चौहान के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आएंगे. चंद्रशेखर आजाद का प्लान सफल रहने पर शिवराज चौहान की सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. चंद्रशेखर आजाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली महू से 19 सितंबर को 'संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा' की शुरुआत करेंगे.

यात्रा के सहारे चंद्रशेखर आजाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव की तैयारी करेंगे. मध्यप्रदेश की 230 सीटों को टारगेट करते हुए 'संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा' कई चरण में निकाली जाएगी. पहला चरण 19 से 23 सितंबर तक चलेगा. यात्रा पांच जिलों की 25 से ज्यादा विधानसभा को कवर करते हुए जिला रतलाम के जावरा में संपन्न होगी. जावरा से चंद्रशेखर आजाद फिर राजस्थान के चुनावी सफर पर निकल जाएंगे.

उनका कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान में दलितों, पिछड़ों, गरीबों और मजदूरों को सम्मान नहीं है. संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा पर निकले चंद्रशेखर आजाद कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात कर समस्याओं को जानेंगे. ग्रामीण इलाकों में चंद्रशेखर पड़ाव के दौरान संगठन और समितियों की बैठक करेंगे. यात्रा मार्ग पर दीवारों को पार्टी के झंडे, बैनर और पोस्टरों से सजाया जाएगा. रात्रि प्रवास के दौरान स्थानीय मुद्दों को गंभीरतापूर्वक समझेंगे.


मध्यप्रदेश में दलितों, आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, बेरोजगारी, पेपर लीक मामला, घोटाले जैसे मुद्दों को आजाद समाज पार्टी प्रमुखता से उठाएगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कच्चे मकानों का डाटा, जमीन से वंचित लोगों की लिस्ट, महिला उत्पीड़न और बेरोजगारों का आंकड़ा इकट्ठा किया है. आंकड़ों के सहारे सीएम शिवराज चौहान की घेराबंदी की जाएगी. घोषणा पत्र में भी समस्याओं को रखने की तैयारी है. घोषणा पत्र पार्टी का एफिडेविट होगा.

आजाद समाज पार्टी मेहनती, ईमानदार, उच्च शिक्षित बेटे-बेटियों को प्रत्याशी बनाएगी. चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि धनबल और बाहुबल के मैदान में मुकाबला ईमानदार प्रत्याशी से होगा. हर विधानसभा से चुनाव लड़नेवाले इच्छुक लोगों का बायोडाटा भी आना शुरू हो गया. जल्द 230 विधानसभा सीटों पर आसपा प्रत्याशी की तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि यूपी में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से आसपा का गठबंधन है.

चंद्रशेखर आजाद की संविधान बचाओ, देश बचाव यात्रा 9 अक्टूबर को नगीना लोकसभा क्षेत्र के धामपुर से शुरू होगी. यात्रा पर निकलने से पहले चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों का पर्दाफाश करेंगे. कमजोर वर्ग की समस्याओं के समाधान से मुंह मोड़ लिया जाता है. ऐसा लगता है कमजोर की जिंदगी के कोई मायने नहीं हैं. रेप, हत्या, अपमान से कमजोर तबका घुट घुटकर जी रहा है और सत्ता का संरक्षण पाए हुए लोग कमजोर वर्ग का हक छीन रहे हैं. यही कमजोर वर्ग इस बार शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगा.