मायावती का बड़ा बयान, कहा निजी क्षेत्र में आरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें कानून बनाने को तैयार नहीं

 

लखनऊ। नेटवर्क 


संविधान दिवस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस बात की गहन समीक्षा करें कि क्या ये पार्टियां संविधान का सही से पालन कर रही हैं? अर्थात नहीं कर रही हैं इसलिए हमारी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संविधान दिवस मनाने के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है।

मायावती ने कहा कि एसटी/एससी/ ओबीसी वर्गों का ज़्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है। इनके लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। केंद्र और राज्य सरकारे इस मामले में क़ानून बनाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी सरकारों को संविधान दिवस मनाने का अधिकार नहीं है।