ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया डांडिया महोत्सव

स्कूल में डांडिया महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओ ने मिलकर गरबा और डांडिया की धुनों पर जमकर नृत्य किया।
 

Jagruk Youth News, 10 october 2024-Amroha News ,अमरोहा/मण्डी धनौरा : ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल प्रबंधक राहुल अग्रवाल, स्कूल निर्देशिका राखी अग्रवाल और प्रधानाचार्या अंजली दुबे ने दीप प्रज्जवलित करके माँ दुर्गा की पूजा से किया और इसके साथ ही छात्राओं ने देवी मां की आराधना में सुंदर आरती प्रस्तुत की।

इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावटी वस्तुओं से सजाया गया। सभी छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा, जैसे घाघरा-चोली और कुर्ता-पायजामा, पहनकर गरबा और डांडिया किया। 

स्कूल में डांडिया महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओ ने मिलकर गरबा और डांडिया की धुनों पर जमकर नृत्य किया। यह आयोजन नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं से छात्रों को परिचित कराना था।

प्रबंधक  राहुल अग्रवाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को एक मंच प्रदान करते हैं जहां वे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को करीब से जान सकते हैं।

इस महोत्सव में सिर्फ छात्रों ने ही नहीं बल्कि शिक्षको, शिक्षिकाओ ने भी भाग लेकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या  अंजलि दुबे ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं इससे न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उन्हें सामूहिकता और उत्सवों की महत्ता का भी ज्ञान होता है।

यह आयोजन स्कूल के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ, जहां सभी ने भारतीय संस्कृति की सुंदरता को नृत्य और संगीत के माध्यम से महसूस किया।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

Budh Nakshatra Gochar : इन राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Saving Schemes : महिलाएं करें 100 रुपये की सेविंग, सरकार देगी लाखों

बाप रे बाप अचानक इतना महंगा हुआ टमाटर