रोहित कुमार, संवाददाता-Amroha News-अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से भारत में रहते हुए धर दबोचा। हैरानी की बात ये है कि महिला को कोई और नहीं, उसका अपना भारतीय पति पिछले 6 साल से अपने घर में छिपाकर रख रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कौन हैं ये दोनों?
मामले की मुख्य आरोपी बांग्लादेश की रहने वाली रीना बेगम है, जो मूल रूप से गाजीपुर, ढाका की निवासी है। उसका पति राशिद अली पुत्र मुन्ने खाँ, मोहल्ला कटरा, मंडी धनौरा का स्थायी निवासी है। दोनों की लव स्टोरी सऊदी अरब से शुरू हुई थी।
क्या हुआ?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राशिद अली के घर एक बांग्लादेशी महिला लंबे समय से रह रही है। सूचना मिलते ही थाना मंडी धनौरा की टीम ने छापा मारा और रीना बेगम को अवैध रूप से भारत में रहते पकड़ लिया। राशिद अली ने भी कबूल किया कि उसने अपनी बांग्लादेशी पत्नी को 6 साल से छिपाकर रखा हुआ था। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
कब हुई दोनों की मुलाकात और शादी?
करीब 6 साल पहले दोनों की मुलाकात सऊदी अरब के एक अस्पताल में हुई थी, जहाँ दोनों नौकरी करते थे। वहीं प्यार हुआ और दोनों ने सऊदी अरब में ही निकाह कर लिया। इसके बाद राशिद अली कई बार बांग्लादेश भी गया।
कहाँ की है पूरी घटना?
पूरी वारदात अमरोहा जिले के थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के मोहल्ला कटरा की है। रीना बेगम को नेपाल के महेंद्र नगर बॉर्डर से होते हुए बनबसा रूट से भारत लाया गया था।
कैसे लाया भारत? नेपाल का चकमा देकर
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि रीना बेगम के पास भारत आने का कोई वैध वीजा ही नहीं था। राशिद ने पहले अपनी पत्नी को नेपाल टूरिस्ट वीजा पर नेपाल बुलाया। फिर दोनों नेपाल के महेंद्र नगर से सड़क मार्ग से बनबसा बॉर्डर पार करके बिना किसी चेकिंग के भारत में घुस आए। पिछले 6 साल से रीना बेगम अमरोहा में ही रह रही थी। न पासपोर्ट, न वीजा, न कोई वैध दस्तावेज!
क्यों छिपाकर रखा इतने साल
पुलिस का कहना है कि राशिद अली जानबूझकर अपनी पत्नी को अवैध तरीके से भारत लाया और छिपाकर रखा। रीना के पास न तो लॉन्ग टर्म वीजा था और न ही भारतीय नागरिकता के लिए कोई आवेदन किया गया था। यानी पूरा खेल गैर-कानूनी था।
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ धनौरा अंजलि कटारिया ने बताया, “हमें गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत छापा मारा और बांग्लादेशी महिला रीना बेगम को अवैध रूप से भारत में रहते पकड़ा। उसके पति राशिद अली को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पासपोर्ट, वीजा और बॉर्डर क्रॉसिंग से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।”
अब आगे क्या?
दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रीना बेगम को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राशिद अली ने पहले भी किसी और को इसी तरह भारत लाने में मदद की है या नहीं।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग हैरान हैं कि कोई शख्स अपनी पत्नी को भी 6 साल तक गैर-कानूनी तरीके से छिपाकर रख सकता है!
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेट
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेट
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करने
- अमरोहा के इस स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने रचा इतिहास