Free Smartphone Yojana : 25 लाख स्मार्टफोन फ्री बांटने जा रही सरकार, जाने कैसे मिलेगा
लखनऊ, 28 September 2023, Free Smartphone Yojana Apply Online, सरकार चुनाव से पहले युवाओं को स्मार्टफोन बांटने का प्लान बनाया है। जल्द ही घोषणा होने वाली है कब से बटेंगे। यूपी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एक बार फिर युवाओं को Free Smartphone स्मार्टफोन देने की तैयारी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले महीने से योजना के तहत Free Smartphone स्मार्टफोन बांटेगी। इसके तहत 25 लाख युवाओं को Free Smartphone फ्री में स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। अगले महीने स्मार्टफोन बांटने के लिए सरकार ने चार कंपनियों से फोन लेने के लिए संख्या तय कर ली है। योजना के तहत स्मार्टफोन खरीद की 371.90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी जारी कर दी गई है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया और कंपनियों को जानकारी दी।
योगी सरकार के ओर से Free Smartphone स्मार्टफोन बांटे जाने के लिए तारीख अगले महीने की रखी गई है। त्योहारों से पहले Free Smartphone योगी सरकार युवाओं को स्मार्टफोन का तोहफा देगी। इस योजना के तहत कई चरणों में स्मार्टफोन युवाओं को बांटे जाएंगे। पहले चरण में 25 लाख के 15 प्रतिशत बांटे जाएंगे। इसके अनुसार 25 लाख में से 3,75,000 स्मार्टफोन बांटे जाने हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग व लावा कंपनियों के हैं। एक स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपयए तक की है। सरकार कंपनी से 9,972 रुपये प्रति दर से स्मार्टफोन खरीदेगी।
कुल चार कंपनियों से स्मार्टफोन लिए जाने हैं। इनमें विजन डिस्ट्रब्यूशन से 7,84,314, सेलकॉन इम्पेक्स से 6,86,275, एनएफ इंफ्राटेक से 5,88,235 और इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट से 4,41,176 स्मार्टफोन लेकर बांटे जाएंगे। जिन कंपनियों से स्मार्टफोन लिए जा रहे हैं वही कंपनियां आपूर्ति, टेस्टिंग, वारंटी व अन्य शर्तों का पालन करेंगी।
Free Smartphone : मिलेंगे हजारों कोर्स
स्मार्टफोन में युवाओं के लिए 3,900 से ज्यादा कोर्स/प्रोग्राम लोड होकर मिलेंगे। फोन की ही तरह इनके लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही योगी सरकार बच्चों को स्मार्टफोन बांटने की तैयारी में है। इसके लिए यूपी के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को बुलाया जाएगा और उन्हें स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
योगी सरकार अगले महीने से 25 लाख युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है
योगी सरकार अगले महीने से 25 लाख युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार ने चार कंपनियों को आपूर्ति किए जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या तय कर दी गई है और इसके लिए 371.90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी जारी कर दी है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। पहले चरण में 25 लाख स्मार्टफोन का 15 प्रतिशत वितरण होना है। इस हिसाब से 3 लाख 75 हजार स्मार्टफोन का वितरण होगा।
सरकार ने कंपनी से 9972 रुपये प्रति दर से स्मार्टफोन खरीदे हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग व लावा कंपनियों के हैं। इसके लिए विजन डिस्ट्रब्यूशन 784314, सेलकॉन इम्पेक्स 686275, एनएफ इंफ्राटेक 588235 व इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट 441176 कंपनियों को स्मार्टफोन बांटने हैं। आदेश में कहा गया है कि आपूर्ति, टेस्टिंग, वारंटी व अन्य शर्तों का पालन आपूर्तिकर्ता फर्मों को करना है।
यूपी में अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं को 15 लाख टैबलेट भी बांटेंगी। ये टैबलेट स्मार्ट फोन के अलावा दिए जाएंगे। सरकार युवाओं को 25 लाख स्मार्ट फोन सितंबर के दूसरे सप्ताह से बांटना शुरू कर देगी।
स्मार्ट फोन के साथ ही 15 लाख युवाओं को टैबलेट भी बांटा जाना है। मोबाइल फोन वितरण को लेकर पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ था। सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसे एक बड़े अभियान के तौर पर लिया जाएगा।
अलग-अलग जिलों में विशेष आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। उसमें स्थानीय विधायक, मंत्री व डीएम की देखरेख में इनका वितरण होगा। कुछ ऐसा ही अभियान विधानसभा चुनाव से पूर्व 2022 में 17 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटने के लिए जिलों-जिलों में चलाया गया था।
टैबलेट और फोन की क्षमता होगी ज्यादा
योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 17 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट निशुल्क बांट चुकी है। यह योजना पांच साल तक चलनी है। स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता इस बार 4000 एमएएच के बजाए 5000 एमएएच होगी जबकि टैबलेट की क्षमता 2 जीबी के बजाए तीन जीबी की रैम वाली होगी। योगी सरकार का लक्ष्य पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की है।
यह खबरें भी पढ़ें
Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग
E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये
Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ
सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान
Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान
UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें
Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो जाती है तुरंत उनकी तरफ आकर्षित
Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया