Amroha News-श्री बालाजी मंदिर पृथ्वीपुर सराय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha News (भूदेव भगलिया) अमरोहा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को नौगावां सादात क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर सराय में स्थित श्री बाला जी मंदिर में महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया गया। श्री बाला जी मंदिर परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बाला जी की आरती के साथ किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

amroha news
amroha news

 

जनपद में गुरु पूर्णिमा महोत्सव विभिन्न मंदिरों में मनाया गया। सुबह से ही भक्तों की ओर से गुरु पूजन शुरू कर दिया था। वहीं थाना नौगावा सादात क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर सराय में स्थित श्री बाला जी मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सबसे पहले सुन्दर काण्ड, श्री बाला जी के भजनों से महौल पूर भक्ती मह हो गया। महंत शेर सिंह जी ने भक्तों को गुरु दीक्षा दी।

भक्तों ने गुरू जी शेर सिंह और गुरू माता को तिलक कर करे आर्शिवाद लिया। इस दौरान हजारों की संख्या मेें भक्त मौजूद रहे। हनुमानजी की प्रतिमा का भी विशेष शृंगार किया गया। भक्तों के लिए भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान आचार्य दीपक सहित श्री बाला जी कमेटी के सेवादार मौजूद रहे।