Surya Gochar : सूर्य के गोचर से बदल जाएगा इन राशियों का जीवन, होगा धनलाभ

JagrukYouth News, Surya Gochar 2025,पंचांग की गणना के मुताबिक, अगले महीने सबसे पहले 6 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर सूर्य देव धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस नक्षत्र में सूर्य 19 फरवरी तक विराजमान रहेंगे। बुधवार यानी 19 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर सूर्य देव धनिष्ठा नक्षत्र में से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह आने वाले कई दिनों तक विराजमान रहेंगे।
वृषभ राशि
फरवरी का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। कारोबारियों को मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा। कारोबार रफ्तार पकड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन अगले माह तक हो सकता है। बिजनेस में बड़ा फायदा वृषभ राशि के जातकों को हो सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों के काम को समाज में नई पहचान मिलेगी। दुकानदार फरवरी माह में अपने पिता जी के नाम पर कार या मकान खरीद सकते हैं।
कर्क राशि
सूर्य के डबल गोचर का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों की लव लाइफ पर पड़ेगा। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उन्हें उनके दोस्त का कोई मित्र प्रपोज कर सकता है। वहीं शादीशुदा जातकों को संतान सुख प्राप्त हो सकता है। बिजनेस में धन लाभ होने से कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो लोग लंबे समय से किसी एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी अगले माह तक 30 से 50% बढ़ सकती है।
वृश्चिक राशि
वृषभ और कर्क राशि के जातकों के ऊपर तो सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा ही। इसी के साथ वृश्चिक राशि के लोगों को भी सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। लंबे समय से कोई काम पूरा नहीं हो रहा है या किसी चीज की प्राप्ति नहीं हो रही है, तो उसमें सफलता मिलने की संभावना है। सर्दियों में वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Jagruk Youth News इसकी पुष्टि नहीं करता है।