e-paper-jagruk youth news 4 april 2025
श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में ‘फेक न्यूज़ इम्पैक्ट ऑन सोसाइटी एण्ड लिटरेचर’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, देश के जाने-माने मीडिया सलाहकार एवं इण्डिया टुडे समूह के निदेशक डा. डी. जे. पति, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, जानी-मानी टी.वी. जर्नलिस्ट शशि तुषार शर्मा, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया
डीपीआरओ ने ड्यूटी पर अनुपस्थित चार सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित
अमरोहा। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। वही ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सरकार के अभियान पर पलीता लग रहे हैं। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने ड्यूटी पर अनुपस्थित कर सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की नामांकन दर बढ़ाने हेतु 1 अप्रैल 2025 से दिनांक 15 अप्रैल 2025 के मध्य चलाए जाने वाले विशेष नामांकन अभियान के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा के नामंकन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर कक्षा 8 उत्तीर्ण होने वाले समस्त छात्र छात्राओं का माध्यमिक स्तर पर प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए । प्रत्येक दिन कितने नामांकन कराए गए इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए ।
अमरोहा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण रोग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03/04/2025 को डॉ. बृजेश कुमार, उप नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ,नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा नगर के समस्त वार्डो मे चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी देते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया की मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पत्र दिनांक 17 मार्च 2025 के अनुपालन मे प्रदेश के समस्त जनपदों मे दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक। दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान आयोजित किये जा रहे हैँ।
अमरोहा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में टीवी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद अमरोहा की 63 ग्राम पंचायत जो की पूरी तरह से टीवी मुक्त हो गई है उन ग्राम प्रधानों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इनमें से दो ग्राम पंचायत बुढेरना और जलालपुर घना ऐसी है जो लगातार 2 वर्ष 2023 -24 और 2024 – 25 में भी टीवी मुक्त हो चुकी है उन ग्राम प्रधानों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया ।